newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Exams: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान, 4 मई से शुरु होंगे एग्जाम

सीबीएसई (CBSE) के लाखों छात्र-छात्रा जो इस साल बोर्ड की परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की तारीखों की घोषणा की राह ताक रहे थे, ऐसे में गुरुवार को छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐसला कर दिया है।

नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) के लाखों छात्र-छात्रा जो इस साल बोर्ड की परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की तारीखों की घोषणा की राह देख रहे थे, ऐसे में गुरुवार को छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर आई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित होंगी। शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और तारीखों का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि 10 और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। वहीं, उन्होंने बताया कि 1 मार्च से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होंगी।

ये परीक्षाएं कोरोना काल में होगी। जिसके लिए स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय गाइडलाइंस भी जारी की। ऐसे में सभी को 31 दिसंबर शाम 6 बजे का इंतजार था। छात्रों के लिए ये बड़ी राहत की खबर है। सारी परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। किसी भी परीक्षा को ऑनलाइन नहीं कराया जाएगा। मतलब सामान्य तरीके से ही बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।

वहीं कोरोना संकट के चलते स्‍कूल-कॉलेज काफी लंबे समय से बंद पड़े हैं। ऐसे में ऑनलाइन क्‍लास से सभी जगह बच्‍चों को पढ़ाया जा रहा है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से ही देश भर में स्‍कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्‍थानों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद से बच्‍चे घर से ही करीब नौ महीने से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं।

कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड से जुड़े बच्‍चों के मन में उनकी परीक्षा को लेकर तमाम सवाल चल रहे थे कि आखिर कब और कैसे परीक्षा आयोजित होगी। हालांकि कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने यह साफ तौर पर बता दिया था कि परीक्षा ऑफलाइन ही होंगी, हालांकि इसमें भी कुछ स्थिति साफ नहीं थी। बता दें कि स्‍कूल बंद होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई में बच्‍चों के सिलेबस पूरी तरह से खत्‍म नहीं हो पाए हैं।