newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, IB, सीमेंट कॉर्पोरेशन  समेत कई विभागों में निकली बंपर भर्तियां

Government Job: देश के कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकाली गई हैं, जिन पर आवेदन करके आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। हम यहां आपको सरकारी नौकरी से जुड़े कई विभागों की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था, जिससे उन्हें कई आर्थिक दिग्गतों का सामना करना पड़ा था। शायद यही कारण है कि लोग सरकारी सेक्टर्स में नौकरी की तलाश करते हैं। क्योंकि, केवल सरकारी विभाग के लोग ही थे जिन्हें कम से कम खाना नसीब हो सका था। कई लोग तो भूख से भी मर गए थे। तो अगर आप भी सरकारी नौकरी को लाइफ इंश्योरेंस की तरह देखते हैं। उसके लिए भले ही कितनी मेहनत करनी पड़े, कितना भी पढ़ना पड़े, आप सरकारी नौकरी के दीवाने हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। देश के कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकाली गई हैं, जिन पर आवेदन करके आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। हम यहां आपको सरकारी नौकरी से जुड़े कई विभागों की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं। आप इन विभागों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनकी शर्तों और नियमों को पूरा करते हुए इच्छुक पद पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित अवश्य रख लें।

UCIL ने कुल 130 पदों पर निकाली भर्ती

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने अप्रेंटिस के  कुल 130 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनमें खनन मेट के 80 पद, ब्लास्टर के 20 पद, वाइंडिंग इंजन ड्राइवर के 30 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक योग्य उम्मीदवार UCIL की ऑफिशियल वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।  इसके लिए आयु-सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

रेलवे ने निकाली 10वीं पास युवाओं के लिए वेकेंसी 

भारतीय रेलवे ने 10वीं पास युवाओं के लिए अप्रेंटिस के कुल 1,033 पदों पर भर्ती निकालीं हैं। योग्य उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए आयु-सीमा 15-24 वर्ष निर्धारित की गई है।

IARI में 462 पदों पर निकली भर्ती

इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI) में कुल 462 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट- iari.res.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे हैं। इसके लिए संस्थान द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन के लिए आयु-सीमा 20-30 साल तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

IB  ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 150 है। जिसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 56 और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन स्ट्रीम के लिए 94 पद शामिल हैं। 18 से 27 साल तक की उम्र तक के योग्य और इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार IB की अधिकारिक वेबसाइट ncs.gov.in पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CCI के कुल 46 पदों पर निकली भर्ती

केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया CCI  के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं। वो उम्मीदवार 31 मई 2022 तक इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद उसे भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करने के बाद , ‘मैनेजर (एचआर), सीमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआइ) लिमिटेड, पोस्ट बॉक्स नं.3061, लोधी रोड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली – 110003।’ के पते पर 31 मई 2022 की शाम 5:00 बजे तक भेज दें।