
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। अगर आपको भी सरकारी संस्थानों पर काफी भरोसा है और शिक्षा से लेकर नौकरी तक के लिए सरकारी संस्थाओं की तलाश में रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार ने कई क्षेत्रों में भर्तियां निकालीं हैं। BHEL, सूरत नगर निगम, गुजरात हाईकोर्ट समेत कई विभागों में भर्तियां निकली हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी संस्था के नियमों और शर्तों को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकते हैं। आइये आपको इस सप्ताह निकली भर्तियों के संक्षिप्त में कुछ अपडेट्स देते हैं।
गुजरात हाईकोर्ट ने प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों पर आमंत्रित किए आवेदन
गुजरात हाईकोर्ट ने एक नोटिफिकेशन जारी कर प्राइवेट सेक्रेटरी की सीधी भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी गुजरात हाईकोर्ट की वेबसाइट https://gujarathighcourt.nic.in/ पर जाकर 31 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आयु 18-35 वर्ष निर्धारित की गई है, हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सूरत नगर निगम में अफसर बनने का सुनहरा मौका
सूरत नगर निगम ने आईटीआई कर चुके अभ्यर्थियों के लिए इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन, फिटर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), मैकेनिक मोटर व्हीकल, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, सर्वेअर जैसे कई पदों पर अप्रेंटिस के लिए भर्तियां निकाली हैं। कुल पदों की संख्या 1000 है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मई है। योग्य अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.suratmunicipal.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BHEL ने पंचकूला यूनिट में कुल 55 पदों पर निकाली भर्ती
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक व्यावसायिक इलेक्ट्रॉनिक्स और देश की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) ने अपनी पंचकूला यूनिट में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 55 है, जिसमें से ट्रेनी इंजीनियर के 38 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर/ऑफिसर के 17 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 1 जून 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आयु-सीमा 28-32 वर्ष निर्धारित की गई है, हालांकि, आरक्षित वर्ग को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।
JSSC ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर के 991 पदों पर निकाली भर्ती
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 991 है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई 2022 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर 19 जून 2022 तक इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आयु-सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।