newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! DRDO में निकली भर्ती, करें फटाफट अप्लाई, 1.5 लाख से ज्यादा है सैलरी

Government Job: इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 204 पदों पर बहाली की जाएगी। ये पद साइंटिस्ट बी के हैं और डीआरडीओ, डीएसटी, एडीए और सीएमई डिपार्टमेंट्स के लिए हैं।

नई दिल्ली। अगर आप भी डीआरडीओ की नौकरी पाना चाहते हैं, तो DRDO आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। जी हां, यहां साइंटिस्ट बी पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो बताए गए तिथि से पहले अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा। जहां से कैंडिडेट DRDO के विभिन्न विभागों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या है लास्ट डेट

DRDO के साइंटिस्ट बी पद पर आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। इससे पहले आप कभी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। 31 अगस्त को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 204 पदों पर बहाली की जाएगी। ये पद साइंटिस्ट बी के हैं और डीआरडीओ, डीएसटी, एडीए और सीएमई डिपार्टमेंट्स के लिए हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई

डीआरडीओ के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में फर्स्ट क्लास बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही उसके पास वैलिड गेट स्कोर भी होना चाहिए। इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 35 वर्ष है। 25 मई 2023 तक कैंडिडेट की उम्र 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

शुल्क कितना देना होगा

इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस मेल कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस के तौर पर भरना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीएच और महिला कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है। सेलेक्ट होने पर सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक है।

ऐसे करें अप्लाई

  • इन पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी drdo.gov.in पर।
  • यहां होमपेज पर Career नाम के कॉलम पर जाएं।
  • अब विज्ञापन संख्यां 145 तलाशें और साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट पर जाएं।
  • अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें।
  • इसके बाद फॉर्म भरें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।