newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: IDBI बैंक ने ऑफिसर्स के कई पदों पर निकाली जबरदस्त भर्तियां, 76,010 मिलेगी सैलरी, अन्य विभागों में भी निकली वेकेंसी

Government Job: बैंकिंग सेक्टर्स में अपना भविष्य तलाश रहे युवकों के लिए खुशखबरी है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 226 पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं,

(2 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: 70000 मिलेगी सेलेरी

BIS JOB: चयनित उम्मीदवारों को 70000/- रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।


(2 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: 35 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

BIS JOB: आवेदकों की आयु-सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।


(2 जुलाई 2022, 4:00 PM) Government Job: भर्ती के लिए पदों की कुल संख्या 46 है

BIS JOB: भर्ती के लिए पदों की कुल संख्या 46 है, जिसमें मानकीकरण विभाग में 4 पद अनुसंधान विश्लेषण में 20 पद प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन विभाग (MSCD) में 22 पद शामिल हैं।


(2 जुलाई 2022, 3:15 PM) Government Job: 15 जुलाई है आवेदन की आखिरी तारीख

BIS JOB: आवेदन के लिए आखिरी तारीख 15 जुलाई निर्धारित की गई है। इस तिथि से पहले उम्मीदवार अप्लाई कर दें।


(2 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: ऑनलाइन कर सकेंगे अप्लाई

BIS JOB: इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार BIS की ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(2 जुलाई 2022, 1:00 PM) Government Job: भारतीय मानक ब्यूरो ने कई पदों पर आमंत्रित किए आवेदन

BIS JOB: उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने यंग प्रोफेशनल्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं।


(1 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: 28 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

IBPS JOB: कैंडिडेट की आयु-सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।


(1 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: अभ्यर्थियों का स्नातक पास होना जरूरी

IBPS JOB: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।


(1 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job: ऑनलाइन करना होगा अप्लाई

IBPS JOB: इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(1 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job: 21 जुलाई है आखिरी तारीख

IBPS JOB: भर्ती की प्रक्रिया आज शुक्रवार, यानी 1 जुलाई से शुरू कर दी गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई तय की गई है।


(1 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: बैंक में क्लर्क के पदों पर निकली 7000 वैकेंसी ऑफिस में बैठकर काम करने के मिलेंगे 30 हजार रूपये

IBPS JOB: आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने देशभर के सरकारी बैंकों में क्लर्क के पदों पर भर्ती करने के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसकी जानकारी IBPS द्वारा जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में दी गई।


(30 जून 2022, 4:30 PM) Government Job: दो साल का अनुभव है आवश्यक

CIET JOB: इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का कंप्यूटर साइंस में बीटेक/एमटेक/एमसीए/एमएससी आईटी में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, साथ ही कम से कम दो साल का अनुभव होना भी जरूरी है।


(30 जून 2022, 3:30 PM) Government Job: 8 जुलाई है आखिरी तारीख

CIET JOB: कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होने वाली इस भर्ती के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 6 से 8 जुलाई 2022 तक पूरी हो जाएगी।


(30 जून 2022, 3:00 PM) Government Job: इंटरव्यू से होगी भर्तियां

CIET JOB: इन पदों पर भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


(30 जून 2022, 2:00 PM) Government Job: NCERT के अंतर्गत CIET ने सीनियर कंसल्टेंट सहित कई पदों पर आमंत्रित किए योग्य आवेदन

CIET JOB: NCERT के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (CIET) ने टेक्निकल कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, पदों की कुल संख्या कुल 40 है।


(29 जून 2022, 5:00 PM) Government Job: 35-40 तक के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

CGPSC JOB: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा 35-40 तय की गई है।


(29 जून 2022, 4:30 PM) Government Job: 1 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई

CGPSC JOB: आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई निर्धारित की गई है।


(29 जून 2022, 3:30 PM) Government Job: पदों की संख्या 33 है

CGPSC JOB: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग  द्वारा निकाली गई भर्ती में पदों की कुल संख्या 33 है, जिसमें कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के 21 और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 12 पद शामिल हैं।


(29 जून 2022, 2:30 PM) Government Job: ऑनलाइन करना होगा आवेदन

CGPSC JOB: इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं।


(29 जून 2022, 2:00 PM) Government Job: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने GDMO समेत कई पदों पर आमंत्रित किए आवेदन

CGPSC JOB: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने चिकित्सा के क्षेत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर की योग्यता रखने वाले छात्रों के लिए कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।


(28 जून 2022, 5:30 PM) Government Job: इस पते पर भेजना होगा आवेदन

Indian Army JOB: ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल पर मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अटैच करके “पीजिंग ऑफिसर, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ) – 2 एटीसी / एएससी सेंटर (नॉर्थ) -1 एटीसी एग्राम पोस्ट, बेंगलूरु -07 के पते  पर भेज सकते हैं।


(28 जून 2022, 5:15 PM) Government Job: 18 से 27 वर्ष के लोग कर सकते हैं अप्लाई

Indian Army JOB: भर्ती के लिए आयु-सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है।


(28 जून 2022, 4:30 PM) Government Job: 458 पदों पर निकली भर्तियां

Indian Army JOB: भारतीय सेना द्वारा भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 458 है।


(28 जून 2022, 3:30 PM) Government Job: 15 जुलाई है आखिरी तारीख

Indian Army JOB: इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 15 जुलाई निर्धारित की गई है।


(28 जून 2022, 3:00 PM) Government Job: ऑनलाइन करना होगा अप्लाई

Indian Army JOB: इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(28 जून 2022, 2:00 PM) Government Job: भारतीय सेना ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, देखें डिटेल्स

Indian Army JOB: भारतीय सेना के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, नागरिक सीधी भर्ती बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी केंद्र (दक्षिण) ने कई विभिन्न पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, एमटीएस (चौकीदार), टिन स्मिथ, ईबीआर, नाई कैंप गार्ड, एमटीएस (माली/माली), एमटीएस (मैसेंजर/रेनो ऑपरेटर), स्टेशन ऑफिसर, फायरमैन, फायर इंजीनियर, फायर फिटर, सिविलियन मोटर ड्राइवर, और क्लीनर के पद शामिल हैं।


(27 जून 2022, 4:00 PM) Government Job: आवेदन भेजने का पता

AIIMS JOB: आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अटैच करके प्रशासनिक ऑफिस, एम्स, बीबीनगर हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन रीजन (HMR), तेलंगाना -508126 के पते पर भेज दें।


(27 जून 2022, 3:00 PM) Government Job: 58 साल तक के कैंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई

AIIMS JOB: एम्स द्वारा निकाली गई इन भर्तियों पर 58 साल तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


(27 जून 2022, 2:30 PM) Government Job: ऑनलाइन होगा आवेदन

AIIMS JOB: इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार समाचार पत्र में भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbibinagar.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


(27 जून 2022, 1:30 PM) Government Job: AIIMS  ने फैकल्टी के कई पदों पर निकाली भर्तियां

AIIMS JOB: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), बीबीनगर, हैदराबाद ने फैकल्टी के कुल 94 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।


(26 जून 2022, 5:30 PM) Government Job: 18 से 27 वर्ष है आयु-सीमा  

BRO JOB: इन पदों पर आवेदन के लिए 18 से 27 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई है।


(26 जून 2022, 5:00 PM) Government Job: पदों का विवरण

BRO JOB: आवेदन के लिए आमंत्रित किए गए कुल पदों की संख्या 1178 है, जिसमें मल्टी स्किल्ड वर्कर के तहत राजमिस्त्री के  147 पद, नर्सिंग सहायक के 155 पद, ड्राइवर इंजन स्टैटिक के 499 पद और स्टोर कीपर टेक्निकल के 377 पद शामिल हैं।


(26 जून 2022, 4:30 PM) Government Job: BRO ने कुल 1178 पदों पर निकाली भर्तियां

BRO JOB: सीमा सड़क संगठन, BRO ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(26 जून 2022, 4:00 PM) Government Job: साढ़े 17 से 23 साल के बीच होनी चाहिए आवेदन की आयु

Agniveer JOB: आवेदकों की आयु 17 साल 6 महीने से 23 साल के बीच निर्धारित की गई है। वहीं, कैंडिडेट की लंबाई 152.5 सेंटीमीटर और सीना फुलाने की रेंज 5 सेमी. तक रखी गई है।


(26 जून 2022, 3:30 PM) Government Job: महिलाएं भी कर सकेंगी आवेदन

Agniveer JOB: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि, एयरफोर्स में भी अग्निवीर के पद के लिए महिलाओं को भी स्वीकृति दे दी गई है।


(26 जून 2022, 2:30 PM) Government Job: 5 जुलाई है आखिरी तारीख

Agniveer JOB: आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गई है।


(26 जून 2022, 1:30 PM) Government Job: अग्निवीर में भर्तियां शुरू, पहले साल मिलेगा 30 हजार रुपए का वेतन

Agniveer JOB: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर योजना के तहत 12वीं पास युवाओं की भर्तियां शुरू कर दी हैं। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(25 जून 2022, 5:30 PM) Government Job: 38 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

MPSC JOB: MPSC द्वारा निकाली गई इन भर्तियों पर 18 से 38 वर्ष तक के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।


(25 जून 2022, 5:15 PM) Government Job: 15 जुलाई 2022 है अंतिम तिथि

MPSC JOB: इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आज यानी 25 जून से शुरू हो चुकी है, जो 15 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी।


(25 जून 2022, 4:30PM) Government Job: ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

MPSC JOB: इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार MPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(25 जून 2022, 4:00PM) Government Job: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्तियां

MPSC JOB: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 800 है, जिसमें सब रजिस्टर के 603 पद, राज्य कर निरीक्षक के 77 पद, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 78 पद, सहायक अनुभाग अधिकारी के 42 पद शामिल हैं।


(25 जून 2022, 3:00PM) Government Job: 76,010 हजार तक मिलेगी सेलरी

IDBI JOB: चयनित अभ्यर्थियों को 48,170 हजार से 76,010 हजार तक का वेतन दिया जाएगा।


(25 जून 2022, 2:30PM) Government Job: 40 साल तक के लोग कर सकते हैं आवेदन

IDBI JOB: इन पदों पर भर्ती के लिए आयु-सीमा 28  से 40 साल निर्धारित की गई है।


(25 जून 2022, 2:00PM) Government Job: 10 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि

IDBI JOB: आवेदन के इच्छुक स्नातक उम्मीदवार IDBI बैंक की अधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(25 जून 2022, 1:00PM) Government Job: IDBI बैंक ने ऑफिसर्स के पदों पर आमंत्रित किए आवेदन

IDBI JOB: बैंकिंग सेक्टर्स में अपना भविष्य तलाश रहे युवकों के लिए खुशखबरी है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 226 पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें मैनेजर के 82 पद, जनरल मैनेजर के 111 पद और डिप्टी जनरल मैनेजर के 33 पद शामिल हैं।