newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे ने यूजी के फर्स्ट ईयर के लिए ऑनलाइन सेमेस्टर शुरुआत करने की तारीखों की घोषणा की

IIT Bombay: इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay) ने यूजी के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन सेमेस्टर शुरुआत करने की तारीखों की घोषणा की है।

नई दिल्ली। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay) ने यूजी के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन सेमेस्टर शुरुआत करने की तारीखों की घोषणा की है। जिसके मुताबिक यूजी के फर्स्ट ईयर की शुरुआत 16 नवंबर, 2020 से शुरू हो रही है।

iit bombay

वहीं, ओरिएंटेशन प्रोगाम 11 नवंबर, 2020 को आयोजित किया जाएगा। कोरोना के चलते ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, क्योंकि ऑनलाइन स्टडी के दौरान पैरेंट्स की मदद बहुत जरूरत होगी। इसलिए उनके लिए भी यह प्रोगाम आयोजित किया जाएगा।

IIT Bombay

बता दें कि आमतौर पर IIT बॉम्बे का शैक्षणिक वर्ष अगस्त से दिसंबर और जनवरी से जून तक संचालित होता है। लेकिन इस साल महामारी के कारण आने वाले सत्र लेट हो गया है। इसके अनुसार इस बार यूजी बैचों के लिए नवंबर 2020 से मार्च 2021 और मार्च से जुलाई 2021 तक आयोजित किए जाएंगे