newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET Counseling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने जारी किया काउंसलिंग शेड्यूल, जानें डिटेल

NEET Counseling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट (यूजी) 2020 (NEET 2020) प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग शेड्यूल (Counseling Schedule) जारी कर दिया है।

नई दिल्ली। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट (यूजी) 2020 (NEET 2020) प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग शेड्यूल (Counseling Schedule) जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पहले चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 27 अक्टूबर से शुरू होंगे, जो कि 2 नवंबर तक चलेंगे।

neet 2020

वहीं, पहले चरण में च्वाइस फिलिंग 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगी और सीटों का आवंटन 3 एवं 4 नवंबर को होगा। पहले चरण की काउंसलिंग के परिणामों की घोषणा 5 नवंबर को की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवार 6 नवंबर से 12 नवंबर तक आवंटित संस्थानों में दाखिला ले पाएंगे।

आल इंडिया कोटे की सीटें

एमसीसी द्वारा जिन संस्थानों के लिए सीटों की आवंटन किया जाना है, उनमें डीयू, बीएचयू, एएमयू, एम्स और जिपमेर आदि शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, 317 एमबीबीएस और 22 डेंटल ईएसआईसी सीटें ऑल इंडिया कोटे में उपलब्ध हैं।

Student JEE NEET Corona

काउंसलिंग प्रॉसेस

सबसे पहले उम्मीदवारों को एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

रजिस्ट्रेशन फीस

एआईक्यू और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क पिछले वर्ष 1000 रुपये सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रखा गया था, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क था। वहीं, डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 रुपये निर्धारित थी। नीट 2020 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस के लिए उम्मीदवारों को एमसीसी द्वारा जारी कि जाने वाले नीट 2020 शेड्यूल का इंतजार करना होगा।