लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड (UP Board) परीक्षा (Board Exams 2021) को लेकर 14 जनवरी को अहम बैठक होगी। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा करेंगे। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के बाद बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर इसमें चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा के लिए पंचायत चुनाव के कार्यक्रम का इंतजार किया जा रहा है। कारण ये है कि कई ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का इस्तेमाल पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र की तरह होना है। यही नहीं टीचरों की भी इन चुनावों में ड्यूटी लगाई जाएगी, ऐसे में पंचायत चुनाव के बाद ही परीक्षा हो सकती है।
बता दें यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 जनवरी, 2021 कर दी है। इस बार की बोर्ड परीक्षा में राज्य के कुल 27,832 स्कूलों में से 22,172 स्कूलों का चयन किया गया है।
बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर आवेदन पत्र भरने की तारीख को अब आगे बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है।
मतलब अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को संशोधित करके 5 जनवरी, 2021 तक कर दिया है। यानि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन अब जनवरी 5 तक अपलोड किया जाएगा।