नई दिल्ली। आज कल बच्चें 12वीं पास करते नहीं हैं कि वो सोचने लगते हैं कि उन्हें जॉब करना हैं। ऐसे में सरकारी नौकरी हो जाए तो और अच्छा हैं लेकिन अधिकत्तर जॉब के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी होता हैं जिसके कारण 12वीं पास छात्र इसको नहीं भर पातें हैं तो अब ऐसे में अगर आप 12वीं पास हैं और आप सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका सामने हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) यूपी पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती अब शुरु हो चुकी है। तो चलिए हम आपको इस जॉब से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं-
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकली
दरअसल, उम्मीदवारों जो कि इस फॉर्म के लिए अप्लाई कर रहे हैं उनको इसके पदों के लिए आयु सीमा के बारें में पूरी तरह से पता होना चाहिए, क्योंकि यह कैटेगरी के आधार पर अलग अलग होती है। यूपी पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा को चेंज किया गया है, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा कम कर दी गई है। अनरिजर्व कैटेगरी में पुरुषों के लिए आयु सीमा 18 से 22 साल के बीच रखी गई हैं, जबकि महिलाओं के लिए 18 से 25 साल का है। वहीं, ओबीसी/ एससी/ एसटी (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल का है, जबकि इसी कैटेगरी की महिलाओं के लिए यह 18 से 31 साल निर्धारित किया गया है।
आयु में छूट
इसके साथ ही आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना हैं कि इसमें अतिरिक्त आयु छूट दी गई है जिसमें एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट दी गई है। इसके अलावा कुछ रिजर्व कोटा भी होता है जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को 2 फीसदी, होम सर्विस गार्ड और पूर्व सैनिकों को 5 फीसदी और सिविल पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 20 फीसदी आरक्षण दिया गया है।
कैसे होगा चयन
आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया तीन फेज में होती है। पहले फेज में आपको कम्प्यूटर में परीक्षा देनी होगी फिर अगर आप उसमें पास हुए तो फिर आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए भरना होगा अगर इसमें आप सेलेक्ट हुए तब आपका शारीरिक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।