newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने आज 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल बारहवीं में 90.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

नई दिल्ली। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने आज 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल बारहवीं में 90.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं 94.83% छात्राएं और 90.99% छात्र पास हुए हैं।

education

पंजाब बोर्ड 12वीं में भी लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 12वीं की आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम की परीक्षा का रिजल्ट एक साथ घोषित किया है। पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे रोल नंबर के जरिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें चेक रिजल्ट

सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर होम पेज पर रिजल्ट्स के टैब पर क्लिक करें। उसके बाद नया पेज खुलेगा। यहां सीनियर सेकंडरी (क्लास 12) एग्जाम रिजल्ट 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। फिर रोल नंबर समेत मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। उसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।

results

इस वेबसाइट पर भी कर सकते हैं चेक

अगर आधिकारिक वेबसाइट्स खुलने में परेशानी आए तो आप प्राइवेट रिजल्ट वेबसाइट indiaresults.com के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।