Indian Railway Jobs: 10वीं पास वालों के लिए रेलवे में नौकरी का मौका, इस आसान तरीके से करें अप्लाई

Indian Railway Jobs: अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। जी हां, रेलवे (Indian Railway Bharti 2022) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है। इसके लिए 10वीं पास जो युवा हैं वो भी अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के तहत 2500 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है ऐसे में जल्दी करें वरना ये मौका भी हाथ से निकल जाएगा…

Avatar Written by: December 5, 2022 4:29 pm
Indian Railway Jobs

नई दिल्ली। ज्यादातर युवाओं की कोशिश होती है कि उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाए। सरकारी नौकरी पाने के लिए वो काफी मेहनत भी करते है। हालांकि मेहनत के बावजूद कई बार किस्मत साथ नहीं दे पाती। अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। जी हां, रेलवे (Indian Railway Bharti 2022) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है। इसके लिए 10वीं पास जो युवा हैं वो भी अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के तहत 2500 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है ऐसे में जल्दी करें वरना ये मौका भी हाथ से निकल जाएगा…

Indian Railway Jobs..

बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे ने अपरेंटिस (WCR Apprentice Recruitment 2022) के पद पर ये भर्ती निकली है। इसके लिए जो उम्मीदवार खुद को योग्य समझते हैं वो आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर निकली भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकेगा। जो लोग इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाह रहे हैं उन्हें वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट (wcr.indianrailways.gov.in) पर जाकर आवेदन करना होगा।

Indian Railway Jobs..

वैकेंसी के लिए जरूरी जानकारी

रेलवे में निकली इस भर्ती में कुल 2521 खाली पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2022 है। ऐसे में आखिरी तारीख से पहले ही आप आवेदन कर लें। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 15 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए। वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाला उम्मीदवार 10 + 2 पैटर्न से मिनिमम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा (एनसीवीटी या एससीवीटी से एफिलेटेड) भी होना जरूरी है। वैकेंसी के लिए आवेदन करने वालों को इसके लिए 100 रुपए की फीस देनी होगी लेकिन एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कोई फीस चार्ज नहीं है।

Indian Railway Jobs

इस तरह से करें अप्लाई

  • जो लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद Go To Contacts पर जाकर Recruitment सेक्शन जाएं।
  • अब Railway Recruitment Cell पर जाकर आखिर में Engagement of Act Apprentices For 2022-23 पर आपको टैप करना होगा।
  • अब Apply लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कर दें।
  • अगले चरण में एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं उन्हें अपलोड करें।
  • अब 100 रूपक की फीस सबमिट करें और फॉर्म को जमा कर दें।
  • आखिर में आप इसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।