newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: आर्मी पब्लिक स्कूल में सरकारी नौकरी के लिए कुल 8700 पदों पर निकली भर्तियां, उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

Government Job: इस परीक्षा के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और 05 अक्टूबर 2022 को या उससे पहले अपना आवेदन जमा करना होगा। AWS शिक्षक आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com या register.cbtexams.in पर उपलब्ध है।

(28अगस्त 2022,5:40 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा अभ्यर्थियों का चयन

SAIL JOB: कैंडिडेट का चुनाव कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।


(28अगस्त 2022,5:00 PM) Government Job: 28 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

SAIL JOB: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र आयु-सीमा 28 वर्ष तय की गई है।


(28 अगस्त 2022,4:00 PM) Government Job: इन आधारों पर किया जाएगा अभ्यर्थियों का चुनाव

SAIL JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास ITI का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।


(28 अगस्त 2022,3:00 PM) Government Job: उम्मीदवार 15 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

SAIL JOB: इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 25 अगस्त 2022 से हो चुकी है, जो आवेदन 15 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी।


(28 अगस्त 2022,2:10 PM) Government Job: कुल 146 पदों पर निकली भर्तियां

SAIL JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 146 है।


(28 अगस्त 2022,1:00 PM) Government Job: SAIL ने अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन ट्रेनी के पदों को भरने के लिए मांगे योग्य आवेदन, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

SAIL JOB: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL Recruitment 2022) ने अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(27अगस्त 2022,4:00 PM) Government Job: इन आधारों पर किया जाएगा अभ्यर्थियों का चुनाव

GPSC JOB: उम्मीदवारों का चयन द्विचरीणीय लिखित परीक्षा प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम (रिटन और पर्सनल इंटरव्यू) के आधार पर किया जाएगा।


(27अगस्त 2022,3:00 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

GPSC JOB: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।


(27अगस्त 2022,2:10 PM) Government Job: उम्मीदवार 09 सितम्बर तक कर सकेंगे अप्लाई

GPSC JOB: इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है, जो 09 सितंबर तक जारी रहेगी।


(27अगस्त 2022,2:10 PM) Government Job: कुल 108 पदों पर निकली भर्तियां

GPSC JOB:  भर्ती के लिए निकाले गए कुल पदों की संख्या 108 है, जिसमें सहायक राज्य कर आयुक्त के 28 पद, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के 04 पद, समाज कल्याण अधिकारी के 01 पद, जिला निरीक्षक भूमि अभिलेख के 06 पद, सहायक निदेशक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के 01 पद, मुख्य अधिकारी के 12 पद, राज्य कर अधिकारी के 50 पद शामिल हैं।

(27अगस्त 2022,1:00 PM) Government Job: गुजरात लोक सेवा आयोग में निकली जबरदस्त वेकेंसी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

GPSC JOB: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने गुजरात सिविल सेवा, क्लास -1 और क्लास-2 के पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी GPSC की ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(25अगस्त 2022,4:00 PM) Government Job: इन आधारों पर किया जाएगा चुनाव

AWES JOB: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद आवेदक का साक्षात्कार लिया जाएगा।


(25अगस्त 2022,3:40 PM) Government Job: उम्मीदवारों को लगभग 7वें वेतन आयोग पर मिलेगा वेतन

AWES JOB: 7वें वेतन आयोग के अनुसार एक आईएएस अफसर को 56100 रुपये बेसिक सैलरी मिलती है।


(25अगस्त 2022,3:00 PM) Government Job: कुल 8700 पदों पर निकली भर्तियां

AWES JOB: इस पद के लिए कुल 8700 भर्तियां निकली हैं।


(25अगस्त 2022,2:30 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

AWES JOB: उम्मीदवारों के पास पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री और दोनों में कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ बी.एड होना चाहिए।


(25अगस्त 2022,2:00 PM) Government Job: 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

AWES JOB: इसके आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 40 साल है और एक्सपीरिएंस वालों के लिए 57 साल है।


(25अगस्त 2022,1:35 PM) Government Job: उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

AWES JOB:इसके आवेदन की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2022 है।


(25अगस्त 2022,1:00 PM) Government Job: INCOIS में परियोजना वैज्ञानिक समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 78,000 कर मिलेगा वेतन

AWES JOB: इस परीक्षा के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और 05 अक्टूबर 2022 को या उससे पहले अपना आवेदन जमा करना होगा। AWS शिक्षक आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com या register.cbtexams.in पर उपलब्ध है।


(24अगस्त 2022,4:00 PM) Government Job: इन आधारों पर किया जाएगा चुनाव

INCOIS JOB: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


(24अगस्त 2022,3:58 PM) Government Job: उम्मीदवारों को लगभग 78 हजार तक मिलेगा वेतन

INCOIS JOB: चयनित अभ्यर्थियों को 18,000 – 78,000/- रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।


(24अगस्त 2022,3:30 PM) Government Job: 65 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

INCOIS JOB:भर्ती की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 45 से 65 वर्ष निर्धारित की गई है। ये आयु-सीमा विभिन्न पदों पर अलग-अलग तय की गई है।


(24अगस्त 2022,3:00 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

INCOIS JOB: इस भर्ती पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का बीई, ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।


(24अगस्त 2022,2:10 PM) Government Job: कुल 138 पदों पर निकली भर्तियां

INCOIS JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 138 है, जिसमें प्रोजेक्ट साइंटिस्ट 3 के 9 पद, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट 2 के 23 पद, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट 1 के 59 पद, प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 36 पद, प्रोजेक्ट साइंटिफिक एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 6 पद और एक्सपर्ट /कंस्ल्टेंट के 5 पद शामिल हैं।


(24अगस्त 2022,1:35 PM) Government Job: उम्मीदवार 24 सितम्बर तक कर सकेंगे अप्लाई

INCOIS JOB: इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है, जो 24 सितंबर तक जारी रहेगी।


(24अगस्त 2022,1:00 PM) Government Job: INCOIS में परियोजना वैज्ञानिक समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 78,000 कर मिलेगा वेतन

INCOIS JOB: भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) हैदराबाद द्वारा कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर परियोजना वैज्ञानिक (Project Scientist) और परियोजना सहायक (Project Assistant) के कई पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी INCOIS की अधिकारिक वेबसाइट @incois.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(23अगस्त 2022,6:20 PM) Government Job: चुने गए उम्मीदवारों को डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सेलेरी

INDIAN ARMY: चयनित अभ्यर्थियों को 56100-1,77,500/- रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।


(23अगस्त 2022,6:00 PM) Government Job: इन आधारों पर किया जाएगा चुनाव

INDIAN ARMY: उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।


(23अगस्त 2022,5:30 PM) Government Job: 19 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

INDIAN ARMY: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 16 से 19 साल निर्धारित की गई है।


(23अगस्त 2022,4:30 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

INDIAN ARMY: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, अभ्यर्थी का जेईई मेन 2022 में शामिल होना भी अनिवार्य है।


(23अगस्त 2022,3:00 PM) Government Job: 21 सितंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

INDIAN ARMY: आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 अगस्त 2022 से हो चुकी है, जो 21 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी।


(23अगस्त 2022,2:30 PM) Government Job: वेकेंसी की कुल संख्या 90 है।

INDIAN ARMY: 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 48 के कोर्स में भर्ती के लिए कुल 90 वैकेंसी निकाली गई हैं।


(23अगस्त 2022,1:30 PM) Government Job: भारतीय सेना शामिल होने का जबरदस्त मौका, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगा वेतन

INDIAN ARMY: भारतीय सेना में 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम-48 में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार भारतीय सेना की रिक्रूटमेंट वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(22अगस्त 2022,5:30 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा उम्मीदवारों का चयन

HCRAJ JOB: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के बाद आए परिणामों की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।


(22अगस्त 2022,5:00 PM) Government Job: उम्मीदवारों को लगभग 65हजार ले ज्यादा मिलेगा वेतन

HCRAJ JOB: चयनित उम्मीदवारों को 20,800 से 65,900 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।


(22अगस्त 2022,4:30 PM) Government Job: 40 साल तक के उम्मीवार कर सकेंगे अप्लाई

HCRAJ JOB: आवेदन की आयुसीमा 18-40 निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्गों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।


(22अगस्त 2022,4:00 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई

HCRAJ JOB: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना भी आवश्यक है।


(22अगस्त 2022,3:40 PM) Government Job: उम्मीदवार 22 सितम्बर तक कर सकेंगे अप्लाई

HCRAJ JOB: आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितम्बर तय की गई है।


(22अगस्त 2022,3:00 PM) Government Job: कुल 2756 पदों पर निकली भर्तियां

HCRAJ JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 2756 है, जिनमें जूनियर न्यायिक सहायक के 320 पद, क्लर्क ग्रेड II के 04 पद, जूनियर असिस्टेंट के 18 पद, क्लर्क ग्रेड II के 1985 पद, क्लर्क ग्रेड II के 69 पद, जूनियर असिस्टेंट गैर टीएसपी के 343 पद और जूनियर असिस्टेंट टीएसपी के 17 पद शामिल हैं।


(22अगस्त 2022,2:10 PM) Government Job: राजस्थान हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

HCRAJ JOB: राजस्थान उच्च न्यायालय में विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए कई पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। HCRAJ द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।