newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट-असिस्टेंट मैनेजर के कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Government Job: हार स्टेट कोऑपरेटिव बैक (Bihar State Cooperative Bank, BSCB) ने असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की अधिकारिक वेबसाइट biharscb.co पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

(18सितंबर2022,5:00 PM) Government Job: 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

UPPCL JOB: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा 18-40 वर्ष निर्धारित की गई है।


(18सितंबर2022,4:10 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

UPPCL JOB: उम्मीदवारों का साइंस और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रिकल में ITI का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।


(18सितंबर 2022,3:20 PM) Government Job: उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

UPPCL JOB: इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हो जाएगी, जो 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी।


(18सितंबर 2022,2:10 PM) Government Job: कुल 891 पदों पर निकली भर्ती

UPPCL JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 891 है।


(18सितंबर 2022,1:30 PM) Government Job: यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 800 से अधिक पदों पर मांगे गए आवेदन, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

UPPCL JOB: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल के कई पदों की भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(17सितंबर 2022,5:30 PM) Government Job: इस पते पर भेजना होगा आवेदन

INDIAN NAVY: उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म फिल करके ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (for CCPO), हेडक्वॉर्टर्स, वेस्टर्न नेवल कमांड, बालर्ड एस्टेट, नियर- टाइगर गेट, मुंबई-400001’ के पते पर भेजना होगा।


(17सितंबर 2022,4:00 PM) Government Job: लगभग डेढ़ लाख तक मिलेगी सेलेरी

INDIAN NAVY: चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 44,900 से लेकर 1,42,400 तक का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा।


(17सितंबर 2022,3:10 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन

INDIAN NAVY: दस्तावेजों के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑब्जेक्टिव टाइप आंसर की लिखित परीक्षा देनी होगी। ड्राइवर पोस्ट के उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट से भी गुजरना होगा।


(17सितंबर 2022,2:00 PM) Government Job: कुल 49 पदों पर मांगे गए आवेदन

INDIAN NAVY: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 49 है, जिसमें पुस्तकालय और सूचना सहायक ग्रुप ‘बी’ (एनजी) के 6 पद, सिविलियन मोटर चालक (साधारण ग्रेड) ग्रुप ‘सी’ (एनजी) के 40 पद, स्टाफ नर्स के 3 पद शामिल हैं।


(17सितंबर2022,1:00 PM) Government Job: इतने दिन के भीतर करना होगा अप्लाई

INDIAN NAVY: उम्मीदवारों को ये आवेदन रोजगार समाचार के विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों के भीतर भेजना होगा।

(17सितंबर 2022,12:00 PM) Government Job: भारतीय नौसेना में ड्राइवर से लेकर स्टाफ नर्स तक की निकली भर्ती, चयनितों को 44,900 से 1,42,400 तक मिलेगी सेलरी

INDIAN NAVY: इंडियन नेवी में ड्राइवर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के लिए इच्छुक योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र को भरकर रोजगार समाचार के विज्ञापन में प्रकाशित पते पर भेज सकते हैं।


(16सितंबर 2022,5:00 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

UPSC JOB: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री का होना अनिवार्य है।


(16सितंबर 2022,4:20 PM) Government Job: उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

UPSC JOB: आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2022 को शुरू हो चुकी है, जो 4 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी।


(16सितंबर 2022,3:10 PM) Government Job: कुल 327 पदों पर मांगे गए आवेदन

UPSC JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 327 है।


(16सितंबर 2022,2:00 PM) Government Job: 12 फरवरी 2023 को होगी परीक्षा

UPSC JOB: 19 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के आरंभ होने के एक सप्ताह पहले ही एक ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।


(16सितंबर 2022,1:00 PM) Government Job: UPSC ने इंजीनियरिंग के कई पदों पर भर्ती के लिए आमंत्रित किए योग्य आवेदन, अगले साल होगी परीक्षा

UPSC JOB: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के कई पदों पर भर्ती के लिए (Engineering Services Preliminary Examination) एक अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए निकाले गए पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(15 सितंबर2022,3:00 PM) Government Job: उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना है अनिवार्य

COURT JOB: न्यायालय में भर्ती के लिए निकाले गए इन पदों में से अधिकतर पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं चपरासी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का कम से कम मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।


(15 सितंबर 2022,3:00 PM) Government Job: उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

COURT JOB: संयोजक केन्द्रीय चयन और नियुक्ति समिति सह जिला और सत्र न्यायाधीश पटना कार्यालय की ओर से आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत 20 सितंबर से हो जाएगी, जो 20 अक्टूबर 2022 तक की जारी रहेगी।


(15 सितंबर 2022,2:00 PM) Government Job: कुल 7692 पदों पर निकली भर्तियां

COURT JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 7692 है, जिसमें क्लर्क के 3325 पद, स्टेनोग्राफर के 1562 पद, कोर्ट रीडर सह गवाही लेखक के 1132 पद और चपरासी/ अर्दली के 1673 पद शामिल हैं।


(15 सितंबर2022,1:00 PM) Government Job: बिहार के सिविल कोर्ट में निकली बंपर वेकेंसी, कुल 7692 पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन

COURT JOB: बिहार के सिविल कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, रीडर और चपरासी समेत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित अन्य जानकारियां 16 को आने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएंगी।


(14 सितंबर 2022,3:10 PM) Government Job: उम्मीदवार 11 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई 

MAHAGENCO JOB: आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है, जो 11 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी।


(14 सितंबर 2022,2:00 PM) Government Job: कुल 300 पदों पर मांगे गए आवेदन

MAHAGENCO JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 300 है, जिसमें से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 73 पद, एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 154 पद, डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 103 पद शामिल हैं।


(14 सितंबर 2022,1:00 PM) Government Job: Mahagenco इंजीनियर के कई पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

MAHAGENCO JOB: महाराष्ट्र स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (Mahagenco) ने इंजीनियर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(12सितंबर2022,5:00 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा उम्मीदवारों का चुनाव

BSCB JOB: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।


(12सितंबर2022,3:40 PM) Government Job: 33 साल के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई

BSCB JOB: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 18-33 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।


(12सितंबर 2022,3:00 PM) Government Job: उम्मीदवार 9 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

BSCB JOB: इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 09 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है, जो 09 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी।


(12सितंबर 2022,2:10 PM) Government Job: कुल 276 पदों पर निकाली गई भर्तियां

BSCB JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 276 है।


(12सितंबर 2022,1:00 PM) Government Job:को-ऑपरेटिव बैंक, बिहार में कई पदों पर मांगे गए आवेदन, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

BSCB JOB: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैक (Bihar State Cooperative Bank, BSCB) ने असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की अधिकारिक वेबसाइट biharscb.co पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।