newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SSC Exam : आगामी परीक्षाओं के लिए SSC ने किया तारीखों का ऐलान, जानिए क्या होगा शेड्यूल

SSC Exam: राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी COVID19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

नई दिल्ली।  कर्मचारी चयन आयोग की होने वाली परीक्षा को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह परीक्षाएं सितंबर और अक्टूबर के महीने में आयोजित की जाएंगी। वहीं अब आयोग ने इन परीक्षाओं को लेकर तारीखें भी जारी कर दी हैं। लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण के लिए परीक्षा की तारीखें जारी की गई हैं। एसएससी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in में अधिसूचना जारी कर पर CGL, JE, MTS और स्टेनोग्राफर पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा की गई है।

यहां देखें SSC Exam Dates का शेड्यूल

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, CGL,2019 (कौशल परीक्षा 15 सितंबर और 16 सितंबर, 2021 में आयोजित की जाएगी।

जूनियर इंजीनियर, JE (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2020 (पेपर II)- 26 सितंबर, 2021 में आयोजित होंगी।

मल्टी टास्किंग, MTS (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा, 2020 (पेपर I)- 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2021

स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2019 (कौशल परीक्षा)- 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर, 2021

COVID-19 को लेकर बनाए नियम

इन परीक्षाओं के लिए कोविड-19 महामारी के संबंध में समय-समय पर जारी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किए जाने की बात कही जा रही है। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी COVID19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।