newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board 10th Result 2023 Declared: यूपी बोर्ड 10वीं का बोर्ड रिजल्ट घोषित, प्रियांशी सोनी बनी टॉपर, इतने प्रतिशत छात्र हुए सफल

UP Board 10th Result 2023 Declared: इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस बात से खास रहा कि बोर्ड ने जल्दी रिजल्ट घोषित कर दिया। बता दें कि इस बार परीक्षा की शुरुआत 16 फरवरी को हुई थी और समाप्त 4 मार्च को हुआ था। 4 मार्च से ही परीक्षाओं के मुल्यांकन का कार्य शुरू हो गया था। माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब महज 14 दिनों के अंदर ही परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य समाप्त हो गया।

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में 89.78 छात्र सफल हुए हैं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 86.64 % और छात्राओं का पास प्रत‍शित 93.34% है। परीक्षा में कुल 29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इस बीच लोगों के जेहन में यही जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है कि आखिर इस बार परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित यानी टॉपर विधार्थी कौन रहा है? तो आपको बता दें कि इस बार सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक लाकर टॉप किया है।

इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस लिहाज से खास रहा कि बोर्ड ने जल्दी रिजल्ट घोषित कर दिया। बता दें कि इस बार परीक्षा की शुरुआत 16 फरवरी को हुई थी और समाप्त 4 मार्च को हुआ। 4 मार्च से ही परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया था। माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब महज 14 दिनों के अंदर ही परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य समाप्त हो गया। प्रदेश के सर्वाधिक मूल्यांकों को परीक्षा की चेकिंग में लगाया गया था। यहां तक की रविवार यानी की अवकाश के दिन भी परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य किया गया, ताकि अतिशीघ्र छात्राओं के परिणाम घोषित हो सकें।

उधर, जिस तरह से 10वीं के साथ–साथ 12वीं के परिणाम भी जल्दी घोषित कर दिए गए हैं, उससे छात्रों को कॉलेज सहित अन्य पेशेगत कोर्सों में दाखिला लेने में आसानी होगी। वहीं, परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद यूपी के माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव का कहना है कि आमतौर पर विलंब से परीक्षा के परिणाम घोषित होने से विधार्थियों का समय बर्बाद होता है और आगे चलकर उन्हें विभिन्न दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है, लिहाजा इन्हीं सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा निदेशालय की ओर से अतिशीघ्र नतीजे घोषित करने का फैसला किया गया।