UP Board: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि यूपी बोर्ड ने बढ़ाई, 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए अब 5 जनवरी तक होंगे आवेदन

UP Board: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) (Uttar Pradesh Secondary Education Council) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को संशोधित करके 5 जनवरी, 2021 तक कर दिया है। यानि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन अब जनवरी 5 तक अपलोड किया जाएगा।

Avatar Written by: December 24, 2020 4:46 pm
Uttar Pradesh Secondary Education Council

नई दिल्ली। कोरोना काल में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर अलग-अलग राज्य अलग-अलग तरह की तैयारी कर रहे हैं। CBSE बोर्ड की परीक्षा को लेकर ऐलान कर दिया गया है कि यह अभी जनवरी और फरवरी में होना संभव नहीं हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर आवेदन पत्र भरने की तारीख को अब आगे बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है।

UP Board EXam Monitring Room

मतलब अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को संशोधित करके 5 जनवरी, 2021 तक कर दिया है। यानि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन अब जनवरी 5 तक अपलोड किया जाएगा।

UP Board EXam Monitring Room

इसके साथ ही संस्था द्वारा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर पांच जनवरी 2021 तक कर दी जाएगी। साथ ही पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं अन्य दस्तावेज को जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दी गई है। जिसमें ये सारे दस्तावेज अन्य विभागों और जिला कार्यलयों तक पहुंचाए जाएंगे।

UP TET exam

पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने जिले के 258 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया था। इस बार छात्र संख्या पिछले वर्ष के बराबर ही है लेकिन कोरोना की वजह से सुरक्षा मानक और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए इस बार परीक्षा केंद्र बढ़ाए जाने की संभावना है। लेकिन ऐसा अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है। इसके लिए अभी इंतजार करना होगा कि क्या सच में परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी या नहीं। ये सब विभागीय निरिक्षण का विषय है और उसके बाद ही इस पर आगे फैसला लिया जाएगा।