newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Gram Panchayat: यूपी में ग्राम पंचायत के लिए निकली भर्ती, जानिए कौन कर सकेगा आवेदन

UP Gram Panchayat: सूचना के प्रकाशन की तिथि के 15 दिन तक आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, विकास खंड अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे। चयन की प्रक्रिया 30 जुलाई से 10  सितंबर के बीच ही पूरी होगी। आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, विकास खंड अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकते है

नई दिल्ली। यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सुनहरा अवसर मिलने वाला है। दरअसल उत्तर प्रदेश में 58,189 ग्राम पंचायतों में एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी भर्ती प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू की जाएगी। आवेदक इस पद की भर्ती के लिए 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। युवाओं की भर्ती के लिए यह फैसला सीएम योगी की कैबिनेट बैठक में लिया गया है। इसके साथ शर्त रखी गई है कि इन पदों की भर्ती के लिए स्थानीय बेरोजगार युवा ही आवेदन कर सकेंगे। साथ ही प्रधान के रिश्तेदार भी इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

बताया गया है कि सूचना के प्रकाशन की तिथि के 15 दिन तक आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, विकास खंड अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे। चयन की प्रक्रिया 30 जुलाई से 10  सितंबर के बीच ही पूरी होगी। आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, विकास खंड अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकते है।

job

बताया गया है कि इन भर्तियों के लिए किसी तरह की कोई केंद्रीयकृत प्रक्रिया नहीं होगी। बल्कि प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने स्तर पर ही इस पद के लिए चयन करेंगी। गांव के बेरोजगार कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त युवा के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए कुल प्राप्तांक के प्रतिशत के दो से भाग देने पर जिसके सर्वाधिक अंक आएंगे, उसका चयन इंटरव्यू के बाद किया जाएगा। वहीं बताया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों का वेतन 6000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा।