newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: UPHESC ने 917 पदों पर मांगे आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

Government Job: उत्तर प्रदेश के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uphesc51.com और uphesc.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

(17 जुलाई 2022, 6:30 PM) Government Job: 25 से 40 हजार तक मिलेगी सेलेरी

TEACHING JOB: उम्मीदवारों का चयन मेरिट/इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी पदों की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। चुने हुए उम्मीदवारों को 25 से 40 हजार का वेतन दिया जाएगा।

(17 जुलाई 2022, 6:10 PM) Government Job: 35 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

TEACHING JOB: अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 01 जनवरी, 2022 तक कम से कम 21 वर्ष पूरी होनी आवश्यक है। इसकी अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है।


(17 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: इस पते पर करना होगा अप्लाई

TEACHING JOB: इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक/ कुरियर के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एन.एच.एम.एम.आई. अस्पताल के पास लालपुर रायपुर, पिन कोड़ 492015 के पते पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए  https://raipur.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।


(17 जुलाई 2022, 4:15 PM) Government Job: 27 जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख है

TEACHING JOB: भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई तय की गई है।


(17 जुलाई 2022, 3:10 PM) Government Job: 232 पदों पर मांगे गए हैं आवेदन

TEACHING JOB: पदों की कुल संख्या 232 है, जिसमें  रायपुर कलेक्टर ऑफिस ने लेक्चरर, टीचर, प्रिंसिपल, असिस्टेंट टीचर, अकाउंटेंट, असिस्टेंट ग्रेड-2 के पद शामिल हैं।


(17 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: अकाउंटेंट से शिक्षक तक के पदों की भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन, 25 से 40 हजार तक मिलेगा वेतन

TEACHING JOB: टीचिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य ढूंढ़ने वालों के लिए सुनहरा मौका आया है। रायपुर कलेक्टर ऑफिस द्वारा अकाउंटेंट से लेकर शिक्षकों तक के कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(16 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: ऐसे करना होगा आवेदन

NIPCCD JOB: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू/ टाइपिंग टेस्ट/ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अपना आवेदन फॉर्म भरकर Western Regional Centre, Gormat Giri, Hathod Road, Gandhi Nagar, Indore-453112 (M.P.) के पते पर डाक द्वारा या Emali Address: [email protected] पर ईमेल करके अप्लाई कर सकते हैं।


(16 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: 30,000 तक मिलेगी सेलेरी

NIPCCD JOB: चयनित अभ्यर्थियों को 25-30,000 तक का वेतन दिया जाएगा।


(16 जुलाई 2022, 3:50 PM) Government Job: इन पदों पर निकाली गई हैं भर्तियां

NIPCCD JOB: ये भर्तियां प्रोजक्ट असिस्टेंट (सोशल वर्कर), प्रोजक्ट असिस्टेंट (स्पेशल एजुकेटर), नॉन-मेडिकल प्रोफेशनल क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, अदर प्रोफेशनल स्पिच थेरेपिस्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट असिस्टेंट (रिसर्च प्रोजेक्ट्स) के पदों पर निकाली गई हैं।


(16 जुलाई 2022, 2:25 PM) Government Job: NIPCCD ने सोशल वर्कर समेत कई पदों पर मांगे आवेदन, 30,000 तक मिलेगा आवेदन

NIPCCD JOB: राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान (NIPCCD) ने इंदौर रीजनल सेंटर के कई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार डाक या फिर ईमेल के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।


(15 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: उम्र 18 से 26 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

TNUSRB JOB: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


(15 जुलाई 2022, 4:00 PM) Government Job: 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

TNUSRB JOB: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/SSLC पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उसे तमिल भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।


(15 जुलाई 2022, 3:15 PM) Government Job: आवेदन करन की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है

TNUSRB JOB: इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की स्वीकृति 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो 15 अगस्त 2022 तक जारी रहेगी।


(15 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: 3552 पदों पर निकली भर्तियां

TNUSRB JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 3552 है।


(15 जुलाई 2022, 1:10 PM) Government Job: TNUSRB की ओर से पुलिस कांस्टेबल समेत 3552 पदों पर निकाली गई भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

TNUSRB JOB: तमिलनाडु यूनिफॉर्मेड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने ग्रेड 2 पुलिस कांस्टेबल, ग्रेड II जेल वार्डर और फायरमैन के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए TNUSRB की ऑफिशियल वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(13 जुलाई 2022, 6:00 PM) Government Job: साढ़े 17 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

Indian Navy: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जन्म तिथि 1 नवंबर 1999 से लेकर 30 अप्रैल 2005 के बीच की होनी चाहिए। उनकी हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।


(13 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Indian Navy: अग्निवीर के इन पदों पर मैथ्स, फिजिक्स के विषयों के साथ 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।


(13 जुलाई 2022, 4:10 PM) Government Job: आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई निर्धारित की गई है

Indian Navy: आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 15 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।


(13 जुलाई 2022, 3:00 PM) Government Job: कुल 28 पदों पर मांगे गए हैं आवेदन

Indian Navy: पदों की कुल संख्या 28 है। उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।


(13 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: इंडियन नेवी में अग्निवीर SSR के पदों पर निकली भर्तियां, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Indian Navy: भारतीय नौसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर एसएसआर के पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(12 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: 35,400 -1,12, 400 तक मिलेगी सेलेरी 

TEXTILE JOB: चयनित अभ्यर्थियों को 35,400 से लेकर 1,12, 400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।


(12 जुलाई 2022, 4:15 PM) Government Job: 30-40 तक के लोग कर सकते हैं अप्लाई

TEXTILE JOB: इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 30 से 40 वर्ष की आयु-सीमा निर्धारित की गई है।


(12 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job: आवेदक का दसवीं पास होना अनिवार्य है

TEXTILE JOB: अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, किसी भी प्रतिष्ठित संगठन में विभिन्न प्रकार के कपड़े और डिजाइन के करघे की स्थापना और बुनाई करने का 8 साल का अनुभव होना चाहिए। अन्यथा हथकरघा प्रौद्योगिकी में तीन साल का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हथकरघा और कपड़ा प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा अथवा हथकरघा बुनाई में दो वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना अनिवार्य है।


(12 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job: 29 पदों पर निकली है भर्तियां

TEXTILE JOB: आमंत्रित किए गए आवेदनों में पदों की कुल संख्या 29 है।


(12 जुलाई 2022, 1:30 PM) Government Job: कपड़ा मंत्रालय ने कई पदों पर मांगे आवेदन, 35 हजार से 1 लाख तक मिल सकती है सेलेरी

TEXTILE JOB: मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल ने योग्य अभ्यर्थियों से मांगे आवेदन हैं। इच्छुक उम्मीदवार मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल की अधिकारिक वेबसाइट texmin.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस वेकेंसी से रिलेटेड पूरी डिटेल्स भी आपको वहां मिल जाएगी।


(11 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job: 10 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

UPHESC JOB: आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त निर्धारित की गई है।


(11 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job: कुल 917 पदों पर निकली भर्तियां

UPHESC JOB: भर्तियों के लिए निकाले गए पदों की संख्या 917 हैं, जिसमें हिंदी के 80 पद, बीएड के 75 पद, रसायन विज्ञान के 70 पद,  इंग्लिश के 62 पद, अर्थशास्त्र के 60 पद, वाणिज्य के 49 पद, वनस्पति विज्ञान के 48 पद, भूगोल के 47 पद, राजनीति विज्ञान के 44 पद, संस्कृत के 43 पद, समाजशास्त्र के 42 पद भौतिक विज्ञान के 40 पद प्राणी विज्ञान के 33 पद इतिहास व शिक्षाशास्त्र के 25-25 पद, गणित के 24 पद, सैन्य विज्ञान के 21 पद, प्राचीन इतिहास के 19 पद, मनोविज्ञान के 17 पद, शारीरिक शिक्षा के 13 पद, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र व संगीत गायन के 10-10 पद, चित्रकला के 9 पद, विधि व उर्दू के 8 उद्यान विज्ञान पद, मानव शास्त्र व संगीत सितार के 4 पद कृषि अर्थशास्त्र व संगीत तबला के 3-3 पद, सांख्यिकी के 2 पद एशियन कल्चर के सहशिक्षा महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 756 पद जबकि महिला महाविद्यालयों में 161 पद शामिल हैं।


(11 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर निकाली भर्तियां

UPHESC JOB: उत्तर प्रदेश के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uphesc51.com और uphesc.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।