newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UPPSC Recruitment 2021: यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा में पदों को लेकर किया गया बदलाव, अब 15 गुना उम्मीदवार ले पाएंगे शामिल

UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC की ओर से भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे अभ्यार्थियों को बड़ी राहत दिए जाने की बात कही जा रही है। इस मामले में आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक अब से भर्ती के कुल पदों की संख्या से 15 गुना ज्यादा उम्मीदवार मुख्य परीक्षाओं में शामिल हो पाएंगे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC की ओर से भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे अभ्यार्थियों को बड़ी राहत दिए जाने की बात कही जा रही है। इस मामले में आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक अब से भर्ती के कुल पदों की संख्या से 15 गुना ज्यादा उम्मीदवार मुख्य परीक्षाओं में शामिल हो पाएंगे। हांलाकि इसके लिए आभ्यार्थियों को प्रारंभिक परीक्षा पास करने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही आयोग ने इंटरव्यू के लिए चयन किए जाने वाले उम्मीदवारों की सीमा भी बढ़ा दी है। जिसके मुताबिक इंटरव्यू में अब 2 की बजाए 3 गुना उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा।

बताया गया है कि आयोग की ओर से जारी किए गए नए नियम PCS 2021 परीक्षा में भी लागू होगा। पीसीएस परीक्षा के अलावा अन्य सभी परीक्षा में यह नियम लागू किए जाने की बात कही जा रही है। इस परीक्षा में हाईकोर्ट की ओर से अलग तरह की नियमावली तय की जाएगी। आयोग ने 24 अक्टूबर को प्रस्तावित PCS 2021 और क्षेत्रीय वन अधिकारी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में इस नए नियम को जोड़ने का फैसला किया है।

13 गुना उम्मीदवारों का होगा चयन

बता दें कि इससे पहले साल 2019 तक UPPSC की प्रारंभिक परीक्षाओं में पदों की संख्या से 18 गुना अधिक उम्मीदवारों का चयन किया जाता था। जिसमें बाद में बदलाव किए गए और इसे 13 गुना कर दिया गया था। फिलहाल आयोग ने इसे दोबारा से बढ़ाकर 15 गुना करने का फैसला कर लिया है।