newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Job Vaccancy: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पदों पर निकाली भर्तियां

Job Vaccancy: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश के बिजली विभाग (Electricity Department) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश के बिजली विभाग (Electricity Department) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इंजीनियरिंग के छात्रों को इन पदों का फायदा मिलेगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

UPPCL

ये भर्तियां यूपीपीसीएल में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली हैं। यूपीपीसीएल ने इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक, इन पदों के लिए पे स्केल 44,900 रुपये प्रति माह है।

इन पदों के लिए निकली भर्तियां

नोटिफिकेशन के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल पदों के लिए 191 वैकेंसी निकली है।

जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स / टेली कम्युनिकेशन के 21 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

इसके अलावा 212 पदों पर वैकेंसी निकली है।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको टेली कम्युनिकेशन,इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा चाहिए। साथ ही आवेदन के लिए उम्र 18 साल से 40 साल के बीच हो। रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन

इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। जो ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। इसके लिए पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया 04 दिसंबर 2020 से शुरू होगी। ज्यागा जानकारी के लिए यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जा सकते है।