newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Bhojpuri Message For Kashi : वोटिंग से पहले काशी के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में दिया खास संदेश

PM Narendra Modi’s Bhojpuri Message For Kashi : पीएम ने वीडियो जारी कर काशी के लोगों से कहा कि मेरे लिए, काशी भक्ति, शक्ति और वैराग्य का शहर है। काशी दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी है। संगीत की भूमि, इस शहर का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण के लिए होने वाले मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को खास अंदाज में भोजपुरी में संदेश दिया। पीएम ने वीडियो जारी कर काशी के लोगों से कहा कि मेरे लिए, काशी भक्ति, शक्ति और वैराग्य का शहर है। काशी दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी है। संगीत की भूमि, इस शहर का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी का इस बार का चुनाव न केवल ‘नवकाशी’ के निर्माण का चुनाव है बल्कि विकसित भारत के लिए भी है। काशी के लोगों को 1 जून को एक नया कीर्तिमान बनाना है। मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही मतदान के दिन उत्साह हर बूथ पर दिखे, यही मेरा आग्रह है। पीएम ने भोजपुरी में दिए अपने इस वीडियो संदेश में लोगों से कहा कि काशी पिछले 10 वर्षों में युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गई है। बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम, रिंग रोड का प्रोजेक्ट, वाराणसी के रेलवे स्टेशन का विकास और गंगा घाट के विकास से रोपवे का प्रोजेक्ट सिर्फ काशी ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वोत्तर को विकास से जोड़ा है।

पीएम बोले, अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है और ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। मोदी बोले, काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है, आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान। आपको बता दें कि सातवें चरण के चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे से प्रचार थम जाएगा इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में ‘ध्यान’ के लिए जाएंगे।