newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi’s Complaint To EC : बीजेपी ने चुनाव आयोग से की राहुल गांधी की शिकायत, कड़ी कार्रवाई की मांग, जानिए क्या है मामला

Rahul Gandhi’s Complaint To EC : बीजेपी नेता तरुण चुग ने राहुल गांधी की चुनाव आयोग से लिखित शिकायत करते हुए उनके हाल ही में दिए भाषणों की क्लिप्स भी आयोग को मुहैया कराई है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राजीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। हाल तो यह है कि बड़े-बड़े पद पर आसीन नेता भी अपने विरोधियों पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनके भड़काऊ बयानों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी नेता तरुण चुग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से राहुल गांधी लगातार देश में भाषा और प्रांत के नाम पर लोगों को लड़ाने का षडयंत्र रच रहे हैं इस बात को लेकर हमने उनकी चुनाव आयोग से शिकायत की है।

बीजेपी नेता का कहना है पहले तमिलनाडु में दिए भाषणों में राहुल गांधी ने भाषा के आधार पर एक भ्रम पैदा करने की कोशिश करते हुए कहा कि देश में वन नेशन, वन लीडर और वन लैंग्वेज की योजना चल रही है। बीजेपी नेता ने कहा फिर उसके बाद लगातार चाहे राहुल गांधी केरल में हों चाहे वो तमिलनाडु गए हों उन्होंने अपने भाषणों में उत्तर और दक्षिण के बीच दूरी पैदा करने और लोगों को भाषाई और प्रांतीय झगड़े में उलझाने की कोशिश की। राहुल गांधी देश को भाषा, प्रांत और क्षेत्र के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

तरुण चुग ने कहा कि बीजेपी सभी भाषाओं का सम्मान करती है और हमें गर्व है कि तमिल भाषा भारत की वो भाषा है जो दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा है। इसलिए हमने राहुल गांधी की चुनाव आयोग से लिखित शिकायत करते हुए उनके भाषणों की क्लिप्स भी आयोग को मुहैया कराई है तथा कांग्रेस नेता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के समय चुनाव आयोग की ओर से सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को एडवाइजरी जारी की गई थी। इस एडवाइजरी में नेताओं को उनके द्वारा दिए जाने वाले बयानों में संयम और सावधानी बरतने की बात चुनाव आयोग ने कही थी।