नई दिल्ली। बीजेपी की सरकार जो बोलती है, वो करके दिखाते है। माफिया और अपराधी आज या तो जेल में हैं या जहन्नुम में। बड़े-बड़े माफिया जिनकी कभी तूती बोलती थी आज उनकी घिघ्घी बंधी हुई है। आज यूपी में न कर्फ्यू है न दंगा है, आज यूपी में सब चंगा है। ये बातें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुरादाबाद में एक रैली के दौरान कहीं। योगी ने कहा कि विकास में सबसे बड़ी बाधा है राजनीति का अपराधीकरण। बीजेपी ने इसे खत्म किया है।
Moradabad, UP: Chief Minister Yogi Adityanath says, “BJP government does what it says.” pic.twitter.com/4o0jQ3JC1W
— IANS (@ians_india) April 13, 2024
योगी बोले अपराधियों और माफियाओं से सुरक्षा की गारंटी सिर्फ बीजेपी सरकार ही दे सकती है। सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों और माफियाओं को गले का हार बनाने वाली ये पार्टियां न तो कभी आप का भला कर सकती हैं और न देश का। इस दौरान योगी ने 1980 में मुरादाबाद में हुए दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने दंगे की रिपोर्ट को सालों तक दबाए रखा। 2017 में बीजेपी सरकार आने के बाद हमने उस रिपोर्ट को उजागर किया।
आपके हितों की चिंता करने वाली सरकार दिल्ली में भी बैठी है और लखनऊ में भी बैठी है… pic.twitter.com/AVhE137zK6
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 13, 2024
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज मुरादाबाद का किसान हो या नौजवान, व्यापारी हो या बेटियां हमारी सरकार में सबकी सुरक्षा की गारंटी है। हर कोई आज खुद को सुरक्षित महसूस करता है वो इसलिए क्यों कि आप जानते हैं आपके हितों की रक्षा की सरकार दिल्ली और लखनऊ में बैठी है। योगी बोले, जब हम अच्छा निर्णय लेते हैं तो परिणाम भी अच्छा आता है। अगर बुरे निर्णय लेते हैं तो उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। उन्होंने सपा के पूर्व नेता का जिक्र करते हुए कहा कि उस पार्टी में ऐसे नेता हैं जिन्हें भारत माता की जय बोलने से भी परहेज है। योगी ने कहा कि भारत की आस्था के साथ खिलावाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है।