newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi In Aligarh : आपकी मेहनत की कमाई पर पंजा मारना चाहती है कांग्रेस, पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को किया आगाह

PM Narendra Modi In Aligarh : पीएम मोदी बोले, जो लोग योगी जी की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते रहते हैं उनकी मैं आंखें खोलना चाहता हूं। यूपी में जितना औद्योगिक विकास आजादी के बाद नहीं हुआ उतना अकेले योगी की सरकार में हुआ है। पीएम बोले, मुझे गर्व है कि मेरे पास योगी आदित्यनाथ जैसा साथी है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अलीगढ़ में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर भड‍़ास निकाली। पीएम ने कहा कि मैं देशवासियों को आगाह करना चाहता हूं, कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर आपकी कमाई, आपकी संपत्ति पर है। आपकी मेहनत की कमाई, आपकी सम्पत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है। महिलाओं का स्त्री धन लूटना चाहती है। जनता के धन को और देश की सम्पत्ति को लूटना कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है।

राहुल गांधी पर बरसते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के ‘शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आएगी तो जांच कराएंगे कि कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी संपत्ति है किसके पास कितना धन है। इतना ही नहीं वो कहते हैं इन संपत्तियों को उनकी सरकार कब्जे में ले लेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी माताओं और बहनों के पास सोना होता है, ये सोना सिर्फ शुभ अवसरों पर शरीर पर पहनकर प्रभाव जमाने के लिए नहीं होता बल्कि पीएम मोदी ने कहा कि हमारी माताओं और बहनों के पास जो सोना होता है, यह ‘स्त्री धन’ है, इसे पवित्र माना जाता है, कानून भी इसकी रक्षा भी करता है। अब इन लोगों की नजर कानून बदलकर माताओं बहनों की संपत्ति पर है। इनकी नजर महिलाओं के ‘मंगलसूत्र’ पर है। इनका माताओं-बहनों का सोना चुराने का इनका इरादा है।

प्रधानमंत्री बोले, कांग्रेस आपकी सम्पत्ति को छीन कर बांटने का काम करेगी। अगर आपके गांव में पुराने पूर्वजों का घर है और आपने अपने बच्चों के भविष्य के लिए शहर में एक छोटा सा फ्लैट भी खरीदा है तो वे दोनों में से एक ले लेंगे। यह माओवादी सोच है, यह कम्युनिस्टों की सोच है। ऐसा करके वे पहले ही कई देशों को बर्बाद कर चुके हैं। अब यही नीति कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन भारत में लागू करना चाहते हैं। आपकी मेहनत की कमाई, आपकी सम्पत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है। महिलाओं का स्त्री धन लूटना चाहती है। माताओं बहनों का मंगलसूत्र अब सलामत नहीं रहेगा, ये कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है। अब कांग्रेस की नजर देश के लोगों की सम्पत्ति पर पड़ गई है।

पीएम ने कहा कि बीजेपी के कारण ही हमारा उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर सेना का बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। जो लोग योगी जी की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते रहते हैं उनकी मैं आंखें खोलना चाहता हूं। यूपी में जितना औद्योगिक विकास आजादी के बाद नहीं हुआ उतना अकेले योगी की सरकार में हुआ है। पीएम बोले, मुझे गर्व है कि मेरे पास योगी आदित्यनाथ जैसा साथी है। पीएम ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने फिलीपींस को सबसे तेज और घातक ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप पहुंचाई है। आने वाले दिनों में, ये मिसाइल भी हमारे उत्तर प्रदेश में बनेगी।