newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath Guna Rally : औरंगजेब के जजिया कर को जबरन लागू करना चाहती है कांग्रेस, इंडी गठबंधन पर बरसे योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath Guna Rally : योगी ने कहा कि आज देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं के जरिए गरीबों का कल्याण हो रहा है। अभी तो ये शुरुआत है, हमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाना है।

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मध्य प्रदेश के गुना में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद रहे। योगी के कहा कि श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरित गुना लोक सभा क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ है, मोदी जी की गारंटी के साथ है, यहां कमल खिलना तय है।

योगी जनता से बोले, आपने मुगलों के एक क्रूर बादशाह औरंगजेब का नाम सुना होगा। योगी बोले, वो इतना क्रूर था कि सभ्य मुस्लिम परिवारों में भी कोई अपने बच्चे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। औरंगजेब ने एक कर लगाया था उसका नाम था जजिया कर। आज कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में विरासत टैक्स की बात की जो एक तरह का जजिया कर है। योगी ने कहा कि विरासत का सम्मान होना चाहिए। अफगानों के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सिंधिया परिवार ने उनको धकेल कर भारत की सीमा से बाहर करने का काम किया था।

योगी बोले, एक तरफ मोदी की कहते हैं कि गुलामी के अंशों का समाप्त करेंगे तो दूसरी तरफ कांग्रेस कहती है, हम विरासत टैक्स लगाएंगे। आने वाले समय में आपके पूर्वजों की संपत्ति को कांग्रेस ले लेगी। कांग्रेस औरंगजेब के जजिया कर को जबरन लागू करना चाहती है, क्या आप ऐसा होने देंगे? योगी बोले, कोई भी भारतीय इसे स्वीकार नहीं करेगा।

यूपी सीएम ने कहा कि मोदी जी ने 50 करोड़ लोगों के जनधन खाते खोल दिए, इससे बिचौलियों का काम खत्म हो गया। कमीशनखोरी पर लगाम लग गई। इसके अतिरिक्त उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं के जरिए गरीबों का कल्याण हो रहा है। योगी बोले, अभी तो ये शुरुआत है, हमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाना है।

अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन के बारे में बात करते हुए योगी ने कहा कि इस आंदोलन को बीजेपी और अन्य संगठन सभी मिलकर सहयोग करें, यह मुखर स्वर था राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी का। आंदोलन के पहले दिन से लेकर अपने अंतिम समय तक राजमाता विजयाराजे सिंधिया इससे जुड़ी रहीं। आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद सचमुच राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आत्मा को असीम शांति प्राप्त हुई होगी।