newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah Lashed Out At Indi Alliance : पीओके की एक-एक इंच जमीन भारत की, इंडी गठबंधन के नेताओं के पाकिस्तान राग पर गृहमंत्री अमित शाह की टो टूक

Amit Shah Lashed Out At Indi Alliance : गृहमंत्री बोले, आज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर हमें धमकी दे रहे हैं, वह हमसे पाकिस्तान का सम्मान करने के लिए कह रहे हैं क्योंकि उनके पास परमाणु बम है। कुछ दिन पहले, फारूक अब्दुल्ला ने हमसे कहा था पीओके के बारे में बात न करें क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के खूंटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं के पाकिस्तान को लेकर दिए बयानों पर पलटवार किया। गृहमंत्री बोले, आज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर हमें धमकी दे रहे हैं, वह हमसे पाकिस्तान का सम्मान करने के लिए कह रहे हैं क्योंकि उनके पास परमाणु बम है। कुछ दिन पहले, फारूक अब्दुल्ला ने हमसे कहा था पीओके के बारे में बात न करें क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है।

शाह ने कहा, मैं इंडी गठबंधन के नेताओं को बताना चाहता हूं कि पीओके भारत का है और इसे कोई हमसे नहीं छीन सकता। पीओके को भारत में मिलाने की बात करने के बजाए, कांग्रेस हमें परमाणु बम की धमकी देती है। हमारी संसद ने बहुमत से यह प्रस्ताव पारित किया है कि पीओके भारत का हिस्सा है और यह स्पष्ट है कि पीओके की हर इंच जमीन भारत की है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, आज मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा से कहना चाहता हूं कि सत्ता प्राप्त करने के लिए वे जिस कांग्रेस पार्टी के साथ बैठे हैं, उस कांग्रेस पार्टी ने सालों तक झारखंड की रचना को रोककर रखा। झारखंड राज्य तब बना जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने। अटल जी ने ही झारखंड को बनाने और आगे ले जाने का काम किया।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शाह बोले, झारखंड, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य नक्सलवाद की छाया में थे। उसके कारण यहां कोई विकास नहीं हुआ। आपने नरेंद्र मोदी को दो बार प्रधानमंत्री चुना और उन्होंने झारखंड और बिहार में नक्सलवाद खत्म कर विकास की शुरुआत की। इतने वर्षों के बाद, झारखंड के बूरा पहाड़ पर लोगों के बीच मुफ्त राशन कार्ड बांटे गए, मेडिकल दुकानें खोली गईं और अब एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया जा रहा है।