नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा में आज एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का कहना है कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम शरिया कानून लागू करेंगे। योगी बोले, मैं उनको बता देना चाहता हूं, भारत किसी शरिया कानून से नहीं बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान से चलेगा।
#WATCH | Amroha: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “Congress gave the slogan of ‘Garibi Hatao’ in 1970, poverty was not eradicated but one family got complete freedom to loot the resources of the country…The then Prime Minister Manmohan Singh had said while being the Prime… pic.twitter.com/q2deUfFVMp
— ANI (@ANI) April 23, 2024
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 1970 में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था, गरीबी तो नहीं मिटी लेकिन एक परिवार को देश के संसाधनों को लूटने की पूरी आजादी मिल गई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर योगी ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जी कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, अगर ऐसा है तो हमारे दलित, पिछड़े, गरीब, किसान आदि कहां जाएंगे? जो लोग आज इंडी गठबंधन के रूप में आपके सामने आए हैं, उन्होंने देश के साथ गद्दारी की है और फिर से गद्दारी करने के लिए अपना घोषणा पत्र लेकर आपके सामने आए हैं।
जिन लोगों ने श्री अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि पर हमला किया था, जिन लोगों ने काशी में संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था, उन आतंकवादियों के मुकदमों को समाजवादी पार्टी ने वापस लेने का दुस्साहस किया था… pic.twitter.com/2EKAKG0eeC
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 23, 2024
2014 के पहले देश में आतंकी वारदात होती थी, बम विस्फोट होते थे, लोग असुरक्षा महसूस करते थे। लेकिन जब से केंद्र में बीजेपी सरकार आई तब से मोदी जी ने आतंकवाद को नियंत्रित किया और 2019 आते आते आतंकवाद की जड़ कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, जिन लोगों ने श्री अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि पर हमला किया था, जिन लोगों ने काशी में संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था, उन आतंकवादियों के मुकदमों को समाजवादी पार्टी ने वापस लेने का दुस्साहस किया था। योगी बोले, उस समय कोर्ट ने सपा सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि आज आतंकवादियों के मुकदमे वापस ले रहे हो कल इनको पद्म पुरस्कार देकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करना। योगी बोले, धन्य है न्यायपालिका का जिसने सपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया था।
भाजपा को मिलने वाला एक-एक वोट बेटी और व्यापारी को सुरक्षा की गारंटी देता है…
कर्फ्यू से मुक्ति और कांवड़ यात्रा को ले चलने की गारंटी भी दे देता है… pic.twitter.com/o8VM3qtEq8
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 23, 2024