नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी इंडी अलाएंस पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन वाले बौखला गए हैं। इनको हार सामने दिख रही है। लालू यादव की बेटी मीसा भारती के प्रधानमंत्री को जेल भेजने वाले बयान पर पलटवार करते हुए नड्डा ने कहा कि बौखलाहट में इंडी गठबंधन के लोग मोदी जी को पता नहीं क्या-क्या अपशब्द बोल रहे हैं। मोदी जी 12 साल मुख्यमंत्री रहे और 10 साल से प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं, उन पर एक भी दाग नहीं है और ये लोग उनके लिए तरह-तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं।
घमंडिया गठबंधन वाले बौखला गए हैं। इनको हार सामने दिख रही है। बौखलाहट में ये मोदी जी को पता नहीं क्या-क्या अपशब्द बोल रहे हैं।
मोदी जी 12 साल मुख्यमंत्री रहे और 10 साल से प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं, उन पर एक भी दाग नहीं है और ये लोग उनके लिए तरह-तरह की भाषा का… pic.twitter.com/VDU41UYDVP
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) April 12, 2024
नड्डा ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश के दो रूप देखे हैं। एक वह समय था जब मध्य प्रदेश को ‘बीमारू’ राज्य कहा जाता था। मुझे खुशी है कि आज वही ‘बीमारू’ राज्य भाजपा के 20 वर्षों के शासन में एक अग्रणी राज्य में बदल गया है। मध्य प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। नड्डा बोले, 2014 से पहले देश की स्थिति क्या थी? जब तक आपको अंधेरे का अंदाजा नहीं हो, तब तक उजाला समझ नहीं आता, जब तक आपने विनाश को न देखा हो तो आपको विकास समझ में नहीं आता और जब तक आपने अमावस्या का अंधेरा नहीं देखा हो तो अमावस्या का महत्व समझ नहीं आता।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “We have seen two faces of Madhya Pradesh – one was the time when MP was called a ‘bimaru’ state. Today’s I am happy that the same ‘bimaru’ state has transformed into a leading state in 20 years of BJP rule,” says BJP president JP Nadda, while… pic.twitter.com/oA05pecXNt
— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने कहा कि 2014 से पहले आतंकी हमले होते थे, घोटाले होते थे और नीतियां वातानुकूलित कमरों के अंदर तैयार की जाती थीं, जिनका जमीनी हकीकत से कोई लेना-देना नहीं था। देश का विकास पूरी तरह थम चुका था। किसान आत्महत्या कर रहे थे और युवा निराश और लाचार थे। कांग्रेस राज में ये परिस्थित हमने झेली। इसके बाद हमने पीएम मोदी के 10 साल भी देखे, इन 10 सालों में हमने विकास देखा, सांस्कृतिक पुनरुत्थान देखा, किसानों और महिला सशक्तिकरण को देखा, इन 10 वर्षों में हमने भारत को सबसे आगे बढ़ते देखा।
#WATCH | BJP National President JP Nadda addresses public rally in Chhindwara, Madhya Pradesh
He says, ” PM Modi changed the definition, culture and method of politics. 10 years ago, politics happened based on caste, religion, area…for 70 years, Congress made brothers fight… pic.twitter.com/OLHwD3h1n7
— ANI (@ANI) April 12, 2024
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति और राजनीति का तौर-तरीका बदल दिया। 10 साल पहले जाति, धर्म, क्षेत्र के आधार पर राजनीति होती थी। 70 साल तक कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाने का काम किया। अब की राजनीति विकासवाद की राजनीति है। अब किसान भी विकास चाहते हैं और युवाओं के सपनों को पंख लग गए हैं। अब रिपोर्ट कार्ड की राजनीति हो रही है।