newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi targets JMM and Congress : खूबसूरत पहाड़ों से नहीं, नोटों के पहाड़ों से हो रही झारखंड की चर्चा, पीएम नरेंद्र मोदी का जेएमएम, कांग्रेस पर निशाना

PM Narendra Modi targets JMM and Congress : प्रधानमंत्री बोले, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी खुलेआम धमकी दे रहे हैं। वे कहते हैं कि मोदी को हटाना है और वे मुझे इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें फिर से घोटाले करने का मौका मिल सके। लेकिन गरीब का अन्न और पानी मोदी किसी को भी छीनने नहीं देगा। 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज़ी होगी। यह मोदी की गारंटी है।

नई दिल्ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं। यहां खूबसूरत पहाड़ हैं लेकिन झारखंड की चर्चा इन खूबसूरत पहाड़ों से नहीं, नोटों के पहाड़ों से हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका में एक रैली के दौरान पिछले दिनों झारखंड के मंत्री के पीए के नौकर के घर बरामद हुए करोड़ों रुपए को लेकर निशाना साधा।

पीएम ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं। आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है खान-खनिज-खनन घोटाले से। इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया। अब गरीबों और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इन लोगों ने तो सेना की जमीन को भी लूट लिया। पीएम ने लोगों से कहा कि आपको झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी ही होगी।

प्रधानमंत्री बोले, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी खुलेआम धमकी दे रहे हैं। वे कहते हैं कि मोदी को हटाना है और वे मुझे इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें फिर से घोटाले करने का मौका मिल सके। मैं तो बस आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप घोटाले होने देंगे, झामुमो और कांग्रेस हर तरह से झारखंड को लूट रहे हैं।

पीएम ने कहा, यह मोदी का संकल्प है, आपका बिजली का बिल ज़ीरो होगा और जो ज्यादा बिजली पैदा होगी उसे जनता से सरकार खरीदेगी। जिससे जनता की कमाई भी होगी। प्रधानमंत्री बोले, जेएमएम खुद लूट में शामिल है। लेकिन गरीब का अन्न और पानी मोदी किसी को भी छीनने नहीं देगा। 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज़ी होगी। यह मोदी की गारंटी है।