newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maneka Gandhi On Career Of Varun: ‘जो करेंगे अच्छा करेंगे’, बेटे वरुण गांधी के भविष्य पर बोलीं मेनका गांधी

Maneka Gandhi On Career Of Varun: लोकसभा चुनाव के 3 चरण की वोटिंग में मतदान प्रतिशत अच्छा न होने के सवाल पर मेनका गांधी का कहना था कि आमतौर पर मतदान 60 से 70 फीसदी के बीच ही होता है। उन्होंने मतदान कम होने पर कहा कि आमतौर पर ऐसा शहरों में हुआ, क्योंकि वहां लोग बाहर आना नहीं चाहते।

सुलतानपुर। बीजेपी ने सुलतानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी को एक बार फिर टिकट दिया है, लेकिन उनके बेटे वरुण गांधी को पीलीभीत सीट से नहीं उतारा है। वरुण गांधी बीजेपी के सांसद रहे हैं, लेकिन अब टिकट न मिलने के बाद उनके भविष्य को लेकर तमाम चर्चा चल रही है। ऐसे में वरुण गांधी की मां मेनका गांधी ने अपने बेटे के भविष्य के बारे में अहम बयान दिया है।

maneka gandhi

हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स से इंटरव्यू में मेनका गांधी ने कहा कि वो बेटे वरुण गांधी के सियासी भविष्य को लेकर बिल्कुल चिंता नहीं कर रही हैं। मेनका गांधी ने कहा कि वरुण गांधी में बुद्धि और धैर्य है और उनका कद भी बड़ा है। मेनका गांधी ने कहा कि वरुण गांधी देश से प्यार भी करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी करेंगे, अच्छा करेंगे। वरुण गांधी अब तक मां मेनका गांधी के चुनाव प्रचार में भी नजर नहीं आए। इसे लेकर भी सवाल उठे। इस बारे में मेनका गांधी ने सफाई दी और कहा कि वरुण चुनाव प्रचार में आना चाहते हैं, लेकिन मौसम को देखते हुए वो खुद उनको परेशान नहीं करना चाहतीं। मेनका गांधी ने कहा कि अगर वरुण से प्रचार कराने की जरूरत होगी, तो इस बारे में विचार करेंगी।

अपने इंटरव्यू में मेनका गांधी ने कई और अहम सवालों पर अपनी राय रखी। बीजेपी की तरफ से एनडीए गठबंधन के लिए 400 पार का नारा दिए जाने के सवाल पर कहा कि पार्टी के लक्ष्य तक पहुंच सके, तो अच्छा होगा। मेनका ने हंसी-हंसी में ये भी कहा कि अगर वो ज्योतिषी होतीं, तो मजा आता। मेनका गांधी ने इस आरोप को भी नकार दिया कि सुलतानपुर में उन्होंने कोई विकास नहीं कराया है। मेनका ने कहा कि अपने क्षेत्र में वो विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ रही हैं। लोकसभा चुनाव के 3 चरण की वोटिंग में मतदान प्रतिशत अच्छा न होने के सवाल पर मेनका गांधी का कहना था कि आमतौर पर मतदान 60 से 70 फीसदी के बीच ही होता है। उन्होंने मतदान कम होने पर कहा कि आमतौर पर ऐसा शहरों में हुआ, क्योंकि वहां लोग बाहर आना नहीं चाहते।