newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sharad Pawar On Opposition PM: पूर्व पीएम मोरारजी देसाई का उदाहरण आखिर विपक्षी नेता शरद पवार ने क्यों दिया?, जानिए क्या बोले

Sharad Pawar On Opposition PM: उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से खुद को भटकती आत्मा कहे जाने पर पलटवार भी किया। शरद पवार ने कहा कि उन्होंने मुझे ही नहीं, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को भी नकली कहा। पवार ने कहा कि पीएम से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी।

मुंबई। एनसीपी के अपने धड़े के अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन के नेता शरद पवार ने पीएम के चुनाव पर अहम बयान दिया है। शरद पवार ने अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में विपक्षी गठबंधन के पीएम के चुनाव के लिए पूर्व पीएम मोरारजी देसाई का उदाहरण दिया। शरद पवार का ये बयान बहुत अहम है, क्योंकि बीते दिनों कांग्रेस के दिग्गज नेताओं दिग्विजय सिंह और भूपेश बघेल ने कहा था कि उनका मन है कि राहुल गांधी को पीएम बनाया जाए।

SHARAD PAWAR

अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए शरद पवार ने ये पूछे जाने पर कि विपक्षी गठबंधन की सरकार बनी, तो पीएम कौन होगा? कहा कि कुछ दशक पहले ऐसी ही हालत बनी थी। उस वक्त मोरारजी देसाई पीएम बनाए गए थे। सरकार गठन के लिए समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण ने अगुवाई की थी। शरद पवार ने कहा कि इंडिया गठबंधन को सरकार गठन का मौका मिलने पर ऐसा ही होगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से खुद को भटकती आत्मा कहे जाने पर पलटवार भी किया। शरद पवार ने कहा कि उन्होंने मुझे ही नहीं, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को भी नकली कहा। पवार ने कहा कि पीएम से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी। शरद पवार ने कहा कि पीएम ने इस निचले स्तर की भाषा से पद की गरिमा को भी गिराया है।

ajit pawar and sharad pawar

बता दें कि शरद पवार कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन के अहम नेता हैं। वो यूपीए सरकार में कृषि मंत्री भी रहे। शरद पवार ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल का होने को मुद्दा बनाकर कांग्रेस छोड़ी थी। बाद में वे कांग्रेस के साथ गठबंधन में आ गए थे। बीते दिनों शरद पवार को उनके भतीजे अजित पवार ने झटका दिया और एनसीपी पर अपना दावा ठोका। महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और चुनाव आयोग ने अजित पवार वाले गुट को असली एनसीपी का दर्जा भी दिया है। अजित पवार की पत्नी ने इस बार शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा है।