newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Taunt on Indi Alliance : एक तरफ मोदी, दूसरी तरफ कौन, पता नहीं? प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन पर किया कटाक्ष

PM Modi’s Taunt on Indi Alliance : पीएम नरेंद्र मोदी ने कलकत्ता हाईकोर्ट के कल के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में इंडी जमात का एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण के खिलाफ उनके षडयंत्र का भंडा फूट गया। उन्होंने रातों रात मुसलमानों को ओबीसी प्रमाणपत्र जारी कर दिया था और वह भी घुसपैठियों को।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। आप प्रधानमंत्री नहीं चुनेंगे देश का भविष्य भी चुनेंगे। इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए मोदी बोले, एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है और दूसरी ओर कौन है, कोई अता-पता ही नहीं है।

मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इंडी जमात का एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण के खिलाफ उनके षडयंत्र का भंडा फूट गया। उन्होंने रातों रात मुसलमानों को ओबीसी प्रमाणपत्र जारी कर दिया और वह भी घुसपैठियों को। उच्च न्यायालय ने पिछले 10-12 वर्षों में मुसलमानों को जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्रों को अमान्य कर दिया है।

मोदी बोले, कांग्रेस में सेना और सैनिकों के प्रति नफरत भरी हुई है। 1962 में पंडित नेहरू के आभा का गुब्बारा जो फूट गया, चीन के हाथ जो हमारी पिटाई हुई’, कांग्रेस ने उस हार के लिए हमारी सेना को जिम्मेदार ठहराया। और वह परिवार आज भी सेना को नीचा दिखाने के मौके तलाशता रहता है। कांग्रेस ने उसी बदले की भावना से 500 रुपए फेंक दिए और कह दिया कि वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) हो जाएगा।

मोदी बोले, कांग्रेस ने बदले की भावना से 500 रुपये का खेल खेला। मैंने जब ओआरओपी लागू किया तो सवा लाख करोड़ लगे जो पूर्व सैनिकों के परिवारों के बैंक खातों में जमा हो चुका है। मोदी बोले आप बताइए, कहां 500 रुपए और कहां सवा लाख करोड़ रुपए। मोदी ने बता दिया है कि ओआरओपी लागू करने का मतलब क्या है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हरियाणा के घी-मक्खन का जोर आज पूरी दुनिया देख रही है। सारी भारत विरोधी ताकतें लगी रहती हैं लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है। अभी मोदी को आपका कर्ज चुकाने के लिए बहुत काम करना है। हमारे हरियाणा को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है।

पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस का वश चले तो वह हरियाणा में भगवान राम का नाम लेने वालों को गिरफ्तार कर ले। कांग्रेस पूरे देश से राम को हटाना चाहती है। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए राम मंदिर नहीं बनने दिया। उन्होंने भव्य राम मंदिर के विचार को भी खारिज कर दिया।