
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। आप प्रधानमंत्री नहीं चुनेंगे देश का भविष्य भी चुनेंगे। इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए मोदी बोले, एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है और दूसरी ओर कौन है, कोई अता-पता ही नहीं है।
#WATCH महेंद्रगढ़, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। आप प्रधानमंत्री नहीं चुनेंगे देश का भविष्य भी चुनेंगे। एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है और दूसरी ओर कौन है? कोई अता-पता ही नहीं है।” pic.twitter.com/7SRA6u9Kqt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इंडी जमात का एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण के खिलाफ उनके षडयंत्र का भंडा फूट गया। उन्होंने रातों रात मुसलमानों को ओबीसी प्रमाणपत्र जारी कर दिया और वह भी घुसपैठियों को। उच्च न्यायालय ने पिछले 10-12 वर्षों में मुसलमानों को जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्रों को अमान्य कर दिया है।
#WATCH | PM Narendra Modi in his address at a public gathering in Haryana’s Bhiwani, says, “…In West Bengal they have issued OBC certificates to Muslims overnight and that too to infiltrators. The High Court has invalidated all the OBC certificates issued to Muslims in the last… pic.twitter.com/J5f239SyiD
— ANI (@ANI) May 23, 2024
मोदी बोले, कांग्रेस में सेना और सैनिकों के प्रति नफरत भरी हुई है। 1962 में पंडित नेहरू के आभा का गुब्बारा जो फूट गया, चीन के हाथ जो हमारी पिटाई हुई’, कांग्रेस ने उस हार के लिए हमारी सेना को जिम्मेदार ठहराया। और वह परिवार आज भी सेना को नीचा दिखाने के मौके तलाशता रहता है। कांग्रेस ने उसी बदले की भावना से 500 रुपए फेंक दिए और कह दिया कि वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) हो जाएगा।
#WATCH | PM Narendra Modi in his address at a public gathering in Haryana’s Bhiwani, says, “…’1962 mein, pandit Nehru ke aura ka gubbara jo phoot gya, China ke haathon jo hamari pitaayi huyi’, they (Congress) held our military responsible for that defeat. That family even today… pic.twitter.com/QHmZfQF65G
— ANI (@ANI) May 23, 2024
मोदी बोले, कांग्रेस ने बदले की भावना से 500 रुपये का खेल खेला। मैंने जब ओआरओपी लागू किया तो सवा लाख करोड़ लगे जो पूर्व सैनिकों के परिवारों के बैंक खातों में जमा हो चुका है। मोदी बोले आप बताइए, कहां 500 रुपए और कहां सवा लाख करोड़ रुपए। मोदी ने बता दिया है कि ओआरओपी लागू करने का मतलब क्या है।
#WATCH महेंद्रगढ़, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हरियाणा के घी-मक्खन का जोर आज पूरी दुनिया देख रही है। सारी भारत विरोधी ताकतें लगी रहती हैं लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है। अभी मोदी को आपका कर्ज चुकाने के लिए बहुत काम करना है। हमारे… pic.twitter.com/to20Bk1zci
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हरियाणा के घी-मक्खन का जोर आज पूरी दुनिया देख रही है। सारी भारत विरोधी ताकतें लगी रहती हैं लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है। अभी मोदी को आपका कर्ज चुकाने के लिए बहुत काम करना है। हमारे हरियाणा को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है।
Bhiwani, Haryana: “If Congress had its way, it would arrest those who take Lord Ram’s name in Haryana. Congress wants to remove Ram from the entire country. While in power, Congress did not let the Ram temple be built. They even rejected the idea of a grand Ram temple,” says PM… pic.twitter.com/z5fD2N6dXZ
— IANS (@ians_india) May 23, 2024
पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस का वश चले तो वह हरियाणा में भगवान राम का नाम लेने वालों को गिरफ्तार कर ले। कांग्रेस पूरे देश से राम को हटाना चाहती है। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए राम मंदिर नहीं बनने दिया। उन्होंने भव्य राम मंदिर के विचार को भी खारिज कर दिया।