newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Attacks Opposition On Corruption: ‘अगर ये निर्दोष हैं, तो ये पैसा कहां से आ रहा है’, ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना

PM Modi Attacks Opposition On Corruption: मोदी ने ममता बनर्जी पर भी ये कहकर निशाना साधा कि अब पश्चिम बंगाल जैसे उनके लिए सोने की खदान हो चुकी है। उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी अपने इस इंटरव्यू में राय जाहिर की। मोदी आजकल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वो लगातार इंटरव्यू भी दे रहे हैं।

भुवनेश्वर। पीएम नरेंद्र मोदी ने ईडी की गिरफ्त में आए विपक्षी नेताओं के मसले पर तीखा हमला बोला है। मोदी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए ये सवाल उठाया कि अब तक छापों में सवा लाख करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं, अगर ये लोग निर्दोष हैं, तो ये पैसा कहां से आ रहा है?

मोदी ने कहा कि नोटों के जो ढेर निकल रहे हैं, वो सीधा सबूत हैं और वो राजनेताओं के यहां से ही निकल रहे हैं। मोदी ने कहा कि नोटों के इतने ढेर निकल रहे हैं कि जो मशीन उनको गिनने के लिए लगाई जाती है वो भी हांपने लगती है। मोदी ने कहा कि अगर सिर्फ ईडी की ही बात करें, तो उसने जो मामले दर्ज किए, उनमें 3 फीसदी ही नेता हैं। बाकी 97 फीसदी ब्यूरोक्रेट, ड्रग माफिया, लैंड माफिया वगैरा हैं। मोदी ने ओडिशा में बीजेडी से गठबंधन न होने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि पहले भी दोनों में गठबंधन नहीं रहा है। संसद में बीजेडी मुद्दों पर आधारित समर्थन देती रही है। उन्होंने कहा कि ओडिशा विधानसभा में दोनों दलों के बीच कभी कोई समन्वय नहीं रहा है।

Modi mamata

मोदी ने टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर ममता बनर्जी संसद में कागजात उछाला करती थीं, उन्हीं पर अब उन्होंने सरेंडर कर दिया है। दरअसल, ममता बनर्जी ने सांसद रहते पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ की समस्या की बात कहकर तत्कालीन अध्यक्ष के आसन पर कागज फेंके थे। इसी का उल्लेख मोदी कर रहे थे। बीजेपी लगातार आरोप लगाती है कि ममता बनर्जी की टीएमसी अपना वोट बैंक बनाने के लिए अवैध घुसपैठ करा रही है। मोदी ने ममता बनर्जी पर ये कहकर भी निशाना साधा कि अब पश्चिम बंगाल जैसे उनके लिए सोने की खदान हो चुकी है। बता दें कि पीएम मोदी लगातार पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को एक बार फिर वो पश्चिम बंगाल में कई जनसभाएं करने वाले हैं।