newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi’s Road Show In Ghaziabad : पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़, जय श्रीराम और मोदी-मोदी के लगे नारे

PM Modi’s Road Show In Ghaziabad : लगभग 1.5 किमी. लंबे रोड शो में मोदी समर्थकों का उत्साह देखने लायक रहा। मोदी के स्वागत के लिए लगभग हर 50 मीटर पर मंच बनाया गया। प्रधानमंत्री मोदी जिस वाहन पर सवार रहे उस पर जगह-जगह पुष्पवर्षा भी की गई।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजियाबाद में रोड शो के माध्यम से जनता के बीच पहुंचे। इस रोड शो में तमाम बीजेपी समर्थकों सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने सड़क के दोनों ओर मोदी-मोदी के नारे लगाए। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवा रंग की खुली गाड़ी में सवार हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, गाजियाबाद के मौजूदा सांसद वी.के. सिंह और गाजियाबाद से प्रत्याशी अतुल गर्ग भी प्रधानमंत्री के साथ गाड़ी पर सवार रहे।

लगभग 1.5 किमी. लंबे रोड शो में मोदी समर्थकों का उत्साह देखने लायक रहा। मालीवाड़ा चौक से शुरू होकर यह रोड शो घंटाघर पर खत्म हुआ। हर तरफ बस जय श्रीराम और मोदी मोदी के नारों की गूंज सुनाई दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों का अभिवादन भी किया।मोदी के स्वागत के लिए लगभग हर 50 मीटर पर मंच बनाया गया। प्रधानमंत्री मोदी जिस वाहन पर सवार रहे उस पर जगह-जगह पुष्पवर्षा भी की गई। सड़क के किनारे लगे मंचों पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

पूरे रोड शो के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों तैनात रहे ताकि किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो सके। पीएम की सुरक्षा में छह हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए। रोड शो के रूट पर घरों और अन्य बिल्डिंगों की छतों पर भी जवानों की ड्यूटी लगाई गई। रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया। इस रोड शो के लिए यातायात पुलिस ने की ओर से कल ही लोगों के लिए ट्रैफिक संबंधी एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। इससे पहले आज दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक विशाल रैली में शामिल हुए थे। इस रैली में भी सीएम योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद थे।