नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी लोकसभा सीट वाराणसी से नामांकन दाखिल किया। मोदी ने नामांकन से पहले कहा कि मेरी मां की मौत के बाद गंगा मइया ने मुझे गोद ले लिया है। इस मौके पर उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi files nomination from Varanasi Lok Sabha seat for #LokSabhaElections2024
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is also present on the occasion. pic.twitter.com/woWNPgqdiG
— ANI (@ANI) May 14, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने नामांकन दाखिल करने से पहले गंगा सप्तमी के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा की। इसके बाद क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। यहां से काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के मंदिर जाकर दर्शन और पूजा-अर्चना की।
Ganga Putra Narendra Modi performing Ganga Puja before Nomination❤️🔥#Varanasi #NarendraModi #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/pfI1d0iqUT
— 𝐈𝐬𝐡𝐢𝐭𝐚𝐉𝐨𝐬𝐡𝐢 (Modi ji ka Parivar) always (@IshitaJoshi) May 14, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन से पहले सोशल मीडिया पर लिखा, अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है। बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। इससे पहले कल यानी सोमवार शाम को प्रधानमंत्री ने काशी में भव्य रोड शो के माध्यम से जनता के बीच पहुंचे। इतना ही नहीं कल उन्होंने भगवान विश्वनाथ के भी दर्शन कर पूजा अर्चना की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Kaal Bhairav Temple in Varanasi ahead of filing his nomination for #LokSabhaElections2024
PM is the sitting MP and BJP’s candidate from Varanasi. pic.twitter.com/gBlrcaOQZm
— ANI (@ANI) May 14, 2024
पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य मिला। दिनभर देश के अलग-अलग हिस्सों के कार्यक्रमों और काशी के रोड शो के बाद यहां आकर एक नई ऊर्जा का अनुभव हुआ। इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ से अपने 140 करोड़ परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और कल्याण का आशीर्वाद मांगा।
बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य मिला। दिनभर देश के अलग-अलग हिस्सों के कार्यक्रमों और काशी के रोड शो के बाद यहां आकर एक नई ऊर्जा का अनुभव हुआ। इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ से अपने 140 करोड़ परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और कल्याण का आशीर्वाद मांगा। pic.twitter.com/wuSa8WOU6s
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार प्रस्तावकों में पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर हैं। पंडित गणेश्वर शास्त्री वही हैं जिन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था। वहीं, बैजनाथ पटेल संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता हैं। बैजनाथ पटेल और लालचंद कुशवाहा ओबीसी बिरादरी से आते हैं जबकि चौथे प्रस्तावक संजय सोनकर दलित बिरादरी से हैं।
Varanasi, Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi departs from the district magistrate’s office after filing his nomination pic.twitter.com/2q6LEzgEMF
— IANS (@ians_india) May 14, 2024
इससे पहले 2019 के चुनाव में विज्ञानी रमाशंकर पटेल, शिक्षाविद् प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी और भाजपा के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता मोदी के प्रस्तावक थे। जबकि 2014 में महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय, शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्रा, नाविक भद्र प्रसाद निषाद और बुनकर अशोक कुमार प्रधानमंत्री के प्रस्तावक थे।