newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Varanasi: इस तारीख को वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, भोलेबाबा की नगरी से तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए करेंगे नामांकन

PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी बीजेपी को तीसरी बार जिताने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। हर दिन औसतन चार जनसभाएं मोदी करते हैं। इसके अलावा रोड शो भी मोदी के प्रचार अभियान का हिस्सा बनता है। भीषण गर्मी में मोदी पूरी ऊर्जा से लोगों को बीजेपी की नीतियां बता रहे हैं और अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष को घेर रहे हैं।

नई दिल्ली। वाराणसी भोलेबाबा की नगरी है और पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर यूपी की इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। बीजेपी ने जब उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, तो उसमें सबसे पहला नाम पीएम मोदी का ही लिखा हुआ था। अब जानकारी मिल रही है कि पीएम मोदी 14 मई को वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इससे पहले मोदी 13 मई को वाराणसी में मेगा रोड शो भी करेंगे।

पीएम मोदी ने सबसे पहले 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था। तब वो गुजरात की भी एक सीट से चुनाव लड़े थे। दोनों ही जगह बंपर वोट से मोदी सांसद चुने गए थे। जिसके बाद उन्होंने गुजरात की सीट छोड़ दी थी। फिर 2019 में मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरे थे और फिर बंपर वोट से जीत हासिल की थी। अब लगातार तीसरी बार मोदी वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। मोदी ने वाराणसी से अपने नामांकन में हर बार चौंकाया है। उन्होंने अपने प्रस्तावकों में डोम राजा तक को शामिल किया। इस बार देखना है कि मोदी के नामांकन में प्रस्तावक कौन-कौन बनता है।

पीएम मोदी बीजेपी को तीसरी बार जिताने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। हर दिन औसतन चार जनसभाएं मोदी करते हैं। इसके अलावा रोड शो भी मोदी के प्रचार अभियान का हिस्सा बनता है। भीषण गर्मी में मोदी पूरी ऊर्जा से लोगों को बीजेपी की नीतियां बता रहे हैं और अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष को घेर रहे हैं। वाराणसी में उनके मुकाबले कांग्रेस ने अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, स्टैंडअप कॉमेडियन श्याम रंगीला ने भी मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का एलान किया है। बता दें कि मोदी ने वाराणसी में ही अरविंद केजरीवाल जैसे नेता को चुनाव में हराया था। अजय राय भी उनसे मुकाबले में हार चुके हैं।