नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की नजर दक्षिण भारत में पार्टी को मजबूत बनाने पर है। इसी क्रम में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के नामक्कल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष के इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। डीएमके नेताओं के द्वारा हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी पर भी रक्षा मंत्री ने पलटवार किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता को भी याद किया।
#WATCH | Tamil Nadu: Defence Minister Rajnath Singh says, “The INDI alliance is not durable. They are fighting among themselves even before the elections have started. The only reason for them to come together is power. We say nation first and they say family first. We have a… pic.twitter.com/L5bevHyXPl
— ANI (@ANI) April 8, 2024
रक्षामंत्री ने विपक्ष पर बरसते हुए कहा कि इंडी गठबंधन टिकाऊ नहीं है। चुनाव शुरू होने से पहले ही इंडी गठबंधन के नेता आपस में लड़ रहे हैं। उनके एक साथ आने का एकमात्र कारण सत्ता हासिल करना है। बीजेपी के लिए राष्ट्र पहले और वो कहते हैं पहले परिवार। हमारे पास भारत के विकास के लिए विज़न और मिशन है, हमारे पास मोदी जैसा नेता है। उनके पास न तो ऊर्जा है और न ही उनके पास आपस में कोई तालमेल है।
#WATCH | Tamil Nadu: Defence Minister Rajnath Singh says, “Does the INDI alliance of Congress and DMK want to say that they will destroy Nari Shakti and Matri Shakti. People of INDI alliance repeatedly and deliberately insult the Hindu religion. Udhayanidhi Stalin has also… pic.twitter.com/ky5bcpgNhy
— ANI (@ANI) April 8, 2024
राजनाथ सिंह ने आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस और डीएमके का इंडी गठबंधन यह कहना चाहता है कि वे नारी शक्ति और मातृ शक्ति को नष्ट कर देंगे। इंडी गठबंधन के लोग बार-बार और जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। उदयनिधि स्टालिन ने भी हिंदू धर्म का अपमान किया है। उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म मच्छरों से फैलने वाले डेंगू और मलेरिया की तरह है, क्या डीएमके को ऐसे बयानों के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए?’
#WATCH | Tamil Nadu: Defence Minister Rajnath Singh says, “While attacking BJP and NDA, the people of INDI alliance are insulting the Hindu religion. They say that they have to destroy the Shakti which has faith in the Hindu religion. In Tamil Nadu, Shakti is Kanchi Kamakshi.… pic.twitter.com/kX91dXiwkg
— ANI (@ANI) April 8, 2024
रक्षा मंत्री बोले, बीजेपी और एनडीए पर हमला करते हुए इंडी गठबंधन के लोग हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें हिंदू धर्म में आस्था रखने वाली शक्ति को नष्ट करना है। दिवंगत पूर्व सीएम जयललिता को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी मैं तमिलनाडु आता हूं तो मुझे जया अम्मा की याद आती है। उन्होंने तमिलनाडु के विकास में एक बड़ा योगदान दिया इसीलिए हमारे दिल में उनके लिए हमेशा सम्मान था, है और रहेगा।