newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smriti Irani lashed out at Rahul Gandhi : स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निकाली भड़ास, कांग्रेस में अंतर्कलह का किया दावा

Smriti Irani lashed out at Rahul Gandhi : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैंने लोगों को रंग बदलते देखा था लेकिन यहां तो लोग परिवार बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या अमेठी के लोग वफादार नहीं थे जिन्होंने एक निकम्मे सांसद को इतने सालों तक ढोया।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। एक दिवसीय दौर पर रायबरेली पहुंचीं स्मृति ईरानी ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैंने लोगों को रंग बदलते देखा था लेकिन यहां तो लोग परिवार बदल रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या अमेठी के लोग वफादार नहीं थे जिन्होंने एक निकम्मे सांसद को इतने सालों तक ढोया। इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कांग्रेस में भीतरखाने गुटबाजी का दावा भी किया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता जानता है कि राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे लेकिन वो यहां से फिर हारेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वायनाड में राहुल गांधी ने लिखित रूप में घोषित किया कि वायनाड उनका परिवार है। अगर ऐसा है तो अमेठी क्या था? राहुल अगर अमेठी से चुनाव लड़ने की सोच भी रहे हैं तो किस मुंह से वापस लौटेंगे? बीजेपी सांसद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कल कांग्रेस ने एक नेता ने ये घोषणा कर दी राहुल वायनाड इसलिए गए कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या अमेठी के लोग वफादार नहीं थे जो एक निकम्मे सांसद को इतने सालों तक ढो रहे थे। राहुल पर अमेठी की जनता के साथ धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राहुल अगर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे तो फिर जनता उन्हें जवाब देगी और वो फिर हारेंगे।

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड में पीएफआई जैसे आतंकी संगठन जिसने जिलावार हिंदुओं को मारने की फेहरिस्त बनाई है उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। ये लोग देश विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाते हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सार्वजनिक किया है कि उनकी पार्टी में अंतर्कलह है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक खेमा ऐसा है कि राहुल गांधी को पार्टी नेतृत्व से मुक्त किया जाए और एक महिला नेत्री के हाथ में पार्टी की कमान सौंपी जाए।