newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi Vadra: अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सूत्रों के हवाले से न्यूज चैनल का दावा

Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi Vadra: अमेठी लोकसभा सीट पर 2019 में बीजेपी की स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को हराया था। वहीं, रायबरेली से लगातार जीत दर्ज करने वाली सोनिया गांधी इस बार राजस्थान के रास्ते राज्यसभा चली गई हैं। दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी का अब तक एलान नहीं हुआ है।

नई दिल्ली। अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। चर्चा इसकी है कि अमेठी से एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार सकती है। जबकि, प्रियंका गांधी वाड्रा को रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है, लेकिन अब एबीपी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राहुल गांधी और प्रियंका अमेठी और रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने जा रहे। एबीपी न्यूज के मुताबिक इस बारे में कांग्रेस नेतृत्व ने फैसला कर लिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में चैनल ने बताया है कि वो देशभर में प्रचार पर ही अपना फोकस रखना चाहती हैं। बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति यानी सीईसी की बैठक में भी अमेठी और रायबरेली पर चर्चा हुई थी। इस बैठक के बाद कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।

अगर सूत्रों का ये दावा सही है, तो देखना होगा कि अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस किसे प्रत्याशी बनाती है। अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति इरानी ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। स्मृति इरानी ने 2019 में अमेठी सीट पर राहुल गांधी को हराया था। राहुल गांधी वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे और वहां से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। वहीं, रायबरेली सीट पर लगातार सोनिया गांधी चुनाव जीतती रहीं, लेकिन इस बार वो राजस्थान के रास्ते राज्यसभा चली गई हैं। ऐसे में कयास लग रहे थे कि रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। अमेठी और रायबरेली सीट पर 20 मई को वोटिंग होनी है।

बीजेपी की तरफ से अभी रायबरेली सीट पर प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है। बीजेपी इस बार दावा कर रही है कि वो यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। अगर यूपी में कांग्रेस की बात करें, तो उसे समाजवादी पार्टी ने सिर्फ 17 सीटें ही दी हैं। इनमें अमेठी और रायबरेली की परंपरागत सीटें भी शामिल हैं।