newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What Were Exit Poll Results For Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही आज एक्जिट पोल की भी सामने आएगी हकीकत, जानिए एनडीए और विपक्ष के लिए कितनी सीटों का किया है दावा

What Were Exit Poll Results For Lok Sabha Election 2024: आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ रहे हैं। इसके साथ ही एक बार फिर एक्जिट पोल की किस्मत और इज्जत भी दांव पर लगी है। इसकी वजह ये है कि सभी एक्जिट पोल में दावा किया गया है कि केंद्र में फिर मोदी सरकार की वापसी होने जा रही है।

नई दिल्ली। आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ रहे हैं। इसके साथ ही एक बार फिर एक्जिट पोल की किस्मत और इज्जत भी दांव पर लगी है। इसकी वजह ये है कि सभी एक्जिट पोल में दावा किया गया है कि केंद्र में फिर मोदी सरकार की वापसी होने जा रही है। दोपहर तक ही पता चलेगा कि एक्जिट पोल के इन दावों में कितना दम है, लेकिन फिर भी आपको याद दिला देते हैं कि 1 जून को लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण खत्म होने के बाद अलग-अलग एक्जिट पोल में क्या दावे किए गए थे।

BJP Congress

पहले बात एबीपी-सी वोटर की। एबीपी और सी वोटर के एक्जिट पोल ने बताया था कि बीजेपी नीत एनडीए को 353 से 383 सीटें मिलेंगी। जबकि, इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीटें मिलने का दावा किया गया था। रिपब्लिक-मैट्रिज के एक्जिट पोल में दावा किया गया कि एनडीए को 353 से 368 सीटें मिलेंगी। इसी एक्जिट पोल में बताया गया कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन को इस बार 118 से 133 सीटें मिल सकती हैं। रिपब्लिक और पीएमएआरक्यू के एक्जिट पोल में एनडीए के लिए 359 सीटों की भविष्यवाणी की गई है। जबकि, इंडिया गठबंधन के लिए इस एक्जिट पोल का दावा 154 सीट का है। वहीं, जन की बात के एक्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 362 से 392 सीटें मिलने का दावा किया गया। जबकि, इंडिया गठबंधन के खाते में 141 से 161 सीटें दी गईं।

डी डायनमिक्स के एकिज्ट पोल के हिसाब से एनडीए को 371 सीटें मिलनी चाहिए। जबकि, ये एक्जिट पोल बता रहा है कि कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन को इस बार लोकसभा चुनाव में 125 सीटें मिलेंगी। सीएनएक्स के एक्जिट पोल में एनडीए को 371 से 401 सीटें मिलने की बात कही गई। जबकि, विपक्षी गठबंधन के लिए इस एक्जिट पोल ने दावा किया है कि उसे 109 से 139 सीटें ही मिलेंगी। माय एक्सिस इंडिया के एक्जिट पोल में एनडीए को 361 से 401 सीटें और इंडिया गठबंधन को 131 से 166 सीटें हासिल होने का दावा किया गया। टुडेज चाणक्य और न्यूज 24 के एक्जिट पोल में बताया गया कि एनडीए को 385 से 415 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, विपक्ष के लिए इस एक्जिट पोल में कहा गया है कि उसे 96 से 118 सीटों पर ही संतोष करना होगा। ईटीजी का एक्जिट पोल ये दावा कर रहा है कि एनडीए को 358 और विपक्षी गठबंधन को 152 सीटें हासिल होंगी। अब नजर इस पर है कि इनमें से किसका एक्जिट पोल सटीक बैठता है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेता ये कह रहे हैं कि एक्जिट पोल मोदी सरकार के हिसाब से तैयार किए गए हैं और विपक्ष को कम से कम 295 सीटें मिलेंगी।