नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज बेमेतरा पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल रैली को संबोधित किया। अमित शाह ने दावा किया कि आने वाले दो साल में हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे। गृहमंत्री बोले, कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण नक्सलवाद का पालन पोषण किया। 2014 में मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने, 10 वर्ष के अंदर पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त हो गया लेकिन छत्तीसगढ़ में बच गया क्योंकि यहां भूपेश कक्का की पंजा छाप सरकार थी।
Bemetara, Chhattisgarh: ‘Congress opposed the creation of Chhattisgarh, but BJP worked to make it a reality,’ says Union Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/Af1iEjsM02
— IANS (@ians_india) April 26, 2024
गृहमंत्री ने लोगों से कहा कि जब आपने जब विष्णुदेव साय को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया, कमल के फूल की सरकार बनाई, सिर्फ 4 महीने के अंदर ही प्रदेश से 90 प्रतिशत नक्सलियों को खत्म कर दिया। 123 लोग अरेस्ट किए गए और सवा दो सौ लोग हथियार छोड़कर शरण में आए।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा छत्तीसगढ़ के गठन के खिलाफ थी। हमारे नेता और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का गठन किया। इतना ही नहीं बीस साल के भीतर ‘बीमारू’ छत्तीसगढ़ को बीजेपी सरकार ने विकसित छत्तीसगढ़ में बदल दिया। छत्तीसगढ़ में गरीबों को पीडीएस के चावल नहीं मिलते थे हमने उनको यहां पहुंचाना शुरू कराया। धान का सही मूल्य निर्धारण का काम बीजेपी सरकार ने कराया।
#WATCH | Chhattisgarh: While addressing a public rally in Bemetara, Union Home Minister Amit Shah says, ” For 23 years, PM Modi served as CM and Prime Minister but not even an allegation of Rs 25 has come against him. On the other hand, there is a leader who has done scams worth… pic.twitter.com/RYMHPdYRIr
— ANI (@ANI) April 26, 2024
रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने वाले पीएम मोदी ने जिनपर 25 रुपये का भी आरोप नहीं लगा। दूसरी ओर, भूपेश बघेल एंड कंपनी जिन्होंने भगवान महादेव के नाम पर भी घोटाला कर डाला। उन्होंने शराब घोटाला किया, सीमेंट घोटाला किया, युवाओं की नियुक्ति के नाम पर घोटाला किया। यहां तक कि गाय के गोबर का भी घोटाला कर दिया। गृहमंत्री ने कहा कि आज देश का चप्पा चप्पा मोदी के नारों से गूंज रहा है। पहले चरण के लोकसभा चुनाव के रूझान बता रहे हैं कि देश की जनता एक बार फिर मोदी जी को पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।