newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah In Chattisgarh : छत्तीसगढ़ से दो साल में खत्म कर देंगे नक्सलवाद, गृहमंत्री अमित शाह ने किया दावा

Amit Shah In Chattisgarh : शाह बोले, कांग्रेस हमेशा छत्तीसगढ़ के गठन के खिलाफ थी। हमारे नेता और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का गठन किया था। इतना ही नहीं बीस साल के भीतर ‘बीमारू’ छत्तीसगढ़ को बीजेपी सरकार ने विकसित छत्तीसगढ़ में बदल दिया।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज बेमेतरा पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल रैली को संबोधित किया। अमित शाह ने दावा किया कि आने वाले दो साल में हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे। गृहमंत्री बोले, कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण नक्सलवाद का पालन पोषण किया। 2014 में मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने, 10 वर्ष के अंदर पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त हो गया लेकिन छत्तीसगढ़ में बच गया क्योंकि यहां भूपेश कक्का की पंजा छाप सरकार थी।

गृहमंत्री ने लोगों से कहा कि जब आपने जब विष्णुदेव साय को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया, कमल के फूल की सरकार बनाई, सिर्फ 4 महीने के अंदर ही प्रदेश से 90 प्रतिशत नक्सलियों को खत्म कर दिया। 123 लोग अरेस्ट किए गए और सवा दो सौ लोग हथियार छोड़कर शरण में आए।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा छत्तीसगढ़ के गठन के खिलाफ थी। हमारे नेता और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का गठन किया। इतना ही नहीं बीस साल के भीतर ‘बीमारू’ छत्तीसगढ़ को बीजेपी सरकार ने विकसित छत्तीसगढ़ में बदल दिया। छत्तीसगढ़ में गरीबों को पीडीएस के चावल नहीं मिलते थे हमने उनको यहां पहुंचाना शुरू कराया। धान का सही मूल्य निर्धारण का काम बीजेपी सरकार ने कराया।

रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने वाले पीएम मोदी ने जिनपर 25 रुपये का भी आरोप नहीं लगा। दूसरी ओर, भूपेश बघेल एंड कंपनी जिन्होंने भगवान महादेव के नाम पर भी घोटाला कर डाला। उन्होंने शराब घोटाला किया, सीमेंट घोटाला किया, युवाओं की नियुक्ति के नाम पर घोटाला किया। यहां तक कि गाय के गोबर का भी घोटाला कर दिया। गृहमंत्री ने कहा कि आज देश का चप्पा चप्पा मोदी के नारों से गूंज रहा है। पहले चरण के लोकसभा चुनाव के रूझान बता रहे हैं कि देश की जनता एक बार फिर मोदी जी को पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।