नई दिल्ली। नए साल के साथ ही दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान एक बार फिर फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। साल 2023 की शुरुआत से पठान और जवान करके लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं लेकिन अब लगता है कि नए साल के आगाज के साथ एक बार फिर दीपिका और शाहरुख की जोड़ी दिखने वाली है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दीपिका शाहरुख खान की तलाश कर रही हैं और उनकी लोकेशन पर भी नए बनाए हुए हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
View this post on Instagram
दीपिका के नए वीडियो ने मचाई खलबली
दीपिका का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लैंक एंड रेड के किलर अवतार में दिख रही हैं। एक शख्स दीपिका से किंग की तलाश करने के लिए कहता है और दीपिका कहती हैं कि किंग तो सिर्फ एक ही है। जिसके बाद दीपिका अपने आईपैड में किंग की लोकेशन पता लगाने की कोशिश करती हैं और सामने आती है शाहरुख खान की फोटो। इस छोटे से वीडियो ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है क्योंकि फैंस को लग रहा है कि एक बार फिर दीपिका और शाहरुख स्पाई फिल्म के साथ दस्तक देने वाले हैं।
यूजर्स लगा रहे हैं कयास
फैंस कंफ्यूज हैं कि आखिर अब दोनों कौन सी फिल्में कर रहे हैं। यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों स्टार्स धूम-4 में दिख सकते हैं क्योंकि अभी को लेकर आधिकारिक घोषणा की गई थी। एक यूजर ने लिखा- धूम 4 आ रही है…इसीलिए डॉन 3 एसआरके नहीं किया….मेरी बात याद रखें..धूम 4 आ रही है। एक अन्य ने लिखा- डॉन-3 आ रही है। एक अन्य ने लिखा-शाहरुख और दीपिका की जोड़ी में कुछ तो खास बात है। ऐसे तमाम तरह के कमेंट्स आपको वीडियो के नीचे देखने को मिल जाएंगे।