नई दिल्ली। टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर शो ”अनुपमा” को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जैसा कि आप जानते हैं शो में फ़िलहाल 5 साल का लीप आया है और कहानी अनुपमा की अमेरिका यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। लेकिन अब सीरियल में शाह हाउस से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ये खबर शो में वनराज के बापूजी से जुड़ी हुई है। बता दें कि वनराज से तलाक के बाद भी अनुपमा बापूजी से पिता और बेटी वाला बॉन्ड शेयर करती हैं। ऐसे में ये खबर सुनकर अनुपमा और अनुपमा फैंस को जरूर धक्का लगने वाला है तो आइए जानते हैं माजरा…
बापूजी ने कहा अलविदा
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा सीरियल में बापूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविन्द वैद्य जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले है। हालांकि उदास होने वाली बात नहीं है, क्योंकि अरविन्द शो से टेम्प्रररी ब्रेक ले रहे हैं। दरअसल, अरविन्द ने हाल ही में पेसमेकर लगाने के लिए अपना इलाज कराया है। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की शूटिंग से बचने की सलाह दी है।
न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अरविन्द ने खुद बताया कि वो 10 दिनों तक आराम करेंगे उसके बाद दोबारा काम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि- ”डॉक्टरों ने मुझसे कहा कि अगर मुझे अगले 25 सालों तक शूटिंग करनी है तो मुझे पेसमेकर लगवाना होगा, जिसके बाद मैंने कहा कि प्लीज आगे बढ़िए… मैं अब कुछ दिनों तक शूटिंग नहीं करूंगा।”
View this post on Instagram
बता दें कि, अनुपमा में आए 5 साल के लीप के बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल गई है। अनुपमा जहां अमेरिका में अपनी जिंदगी को फिर से समेटने की जद्दोजहद कर रही है। वहीं अमेरिका में अनुपमा की मौजूदगी से अनजान अनुज भी पिछले 5 सालों से अमेरिका में अपनी बेटी छोटी यानी कि आद्या के साथ रह रहा है लेकिन प्लॉट ट्विस्ट ये है कि अब अनुज की जिंदगी में श्रुति नाम की लड़की की एंट्री भी हो चुकी है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में आपको अनुपमा में खूब सारे ड्रामें और ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।