newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aamir khan पर लगा प्रदूषण फैलाने का इल्जाम, जानें पूरा मामला

इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल लद्दाख में चल रही है। इसी बीच उनपर और उनकी टीम पर लद्दाख में प्रदूषण फैलाने का इल्जाम लग रहा है। जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। कभी अपने तलाक के चलते तो कभी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर। फिल्हाल वो अपनी नई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल लद्दाख में चल रही है। इसी बीच उनपर और उनकी टीम पर लद्दाख में प्रदूषण फैलाने का इल्जाम लग रहा है। जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं।

aamir lal singh

हाल ही में एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लद्दाख के वाखा गांव (Wakha in Ladakh) से एक छोटा वीडियो शेयर किया है। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘यह तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तरफ से लद्दाख के वाखा ग्रामीणों के लिए। आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई के बारे में बड़ी-बड़ी बात करते हैं, लेकिन जब खुद की बात आती है तो ऐसा ही होता है।’

इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि गांव को बुरी तरह प्रदूषित किया गया है। आमिर की टीम ने हर जगह कचरा फैला रखा है। आमिर के टीम की इस हरकत से वहां के लोग हैरान और निराश हैं।