newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dasvi: अभिषेक बच्चन ने पूरा किया अपना वादा, कैदियों के लिए आगरा जेल में किया ये खास काम

Dasvi: लगभग 2000 कैदियों के लिए दसवीं की स्क्रीनिंग के लिए अभिनेता शहर वापिस लौटे। जहां ग्रांड सेटअप में सीनियर अधिकारियों ने कास्ट और क्रू मेंबर्स का स्वागत किया जिसमें अभिषेक के साथ-साथ सह-कलाकार यामी गौतम, निम्रत कौर और निर्देशक तुषार जलोटा शा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ये बात बखूबी जानते हैं कि अपनी कही बात को स्टाइल से कैसे पूरा करना है। आज 7 अप्रैल को उनकी फिल्म “दसवीं” रिलीज़ हो गई है। फिल्म को आगरा सेंट्रल जेल की लोकेशन पर फिल्माया गया था। सोशल कॉमेडी की शूटिंग के दौरान, अभिषेक ने कुछ कैदियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए, यहां तक कि उन्हें फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का वादा भी किया। कैदियों ने कभी नहीं सोचा था कि ये वादा सच में पूरा होगा। जी हां, अभिषेक ने अपने वादे को पूरा भी किया है। लगभग 2000 कैदियों के लिए दसवीं की स्क्रीनिंग के लिए अभिनेता शहर वापिस लौटे। जहां ग्रांड सेटअप में सीनियर अधिकारियों ने कास्ट और क्रू मेंबर्स का स्वागत किया जिसमें अभिषेक के साथ-साथ सह-कलाकार यामी गौतम, निम्रत कौर और निर्देशक तुषार जलोटा शामिल थे।

abhishek bachhan..

जेल में घूमते हुए, अभिषेक ने कई यादगार पलों को याद किया, मीडिया के कुछ मेंबर्स को एक्साइटेड होते हुए उन्होंने वो जगहें भी दिखाईं जहां “मचा मचा” सॉन्ग और अन्य महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग की थी। सिर्फ इतना ही नहीं! जूनियर बच्चन वास्तव में एक जिंदादिल इंसान हैं, क्योंकि उन्होंने लाइब्रेरी में कैदियों के पढ़ने के लिए कई तरह की किताबें भी दान की हैं। क्रू के करीबी सूत्रों की मानें तो उनका कहना था कि सभी अभिनेता के विचारशील व्यवहार से कैदी दंग रह गए थे। उन्हें फिल्म से भी प्यार हो गया, खासकर अभिषेक के कैरेक्टर गंगा राम चौधरी से। स्क्रीनिंग पूरी दसवीं टीम के लिए बेहद गर्मजोशी से भरी हुई थी। वे कहते हैं, “यदि आप अच्छा करते हैं, तो आपके लिए अच्छा होगा”, और अगर सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा को देखा जाए, तो अभिषेक और उनकी टीम दसवीं के साथ लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

आपको बता दें, इस फिल्म से हिंदी के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास का गहरा नाता है। कुमार विश्वास ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से फिल्म का काफी प्रचार-प्रसार भी किया है। अभिषेक बच्चन की इस फिल्म में स्क्रिप्ट और डॉयलॉग कुमार विश्वास ने लिखे हैं। वहीं अब एक ताजा पोस्ट में कुमार विश्वास में लिखा, ‘मैं फ़िल्मी-काम लगभग ना के बराबर करता रहा हूँ।पर इस पिक्चर का संदेश बहुत अलग व आज के लिए ज़रूरी लगा तो पटकथा कस दी और संवाद लिख दिए।आज मेरे द्वारा डॉक्टर्ड पटकथा व मेरे द्वारा लिखित डॉयलॉग्स से सजी यह समाजबोधी फ़िल्म “दसवीं” नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है।देखकर ज़रूर बताइएगा’।