newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vivek Agnihotri: अनुराग कश्यप के ‘The Kashmir Files’ पर दिए बयान पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, ऐसे दिया करारा जवाब

Vivek Agnihotri: अनुराग कश्यप के ‘The Kashmir Files’ पर दिए बयान पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, ऐसे दिया करारा जवाब फिल्म को लेकर अनुराग कश्यप और फिल्म में लीड रोल निभा रही तापसी पन्नू लगातार इंटरव्यू कर रहे थे ऐसे में जब से अनुराग कश्यप ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स पर टिप्पणी की है। मामला गरमाया हुआ है। मामला क्या है यहां हम यही बताने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) दोनों ही खुलकर अपनी बातों को रखने वाले लोगों में से हैं। दोनों को विचारधाराएं अलग हैं और दोनों समय समय पर अपने विषयों पर अपनी राय रखते हैं। आज विवेक अग्निहोत्री का ज्यादातर लोग सम्मान करते हैं क्योंकि जब उन्होंने कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बनाई तो हर तरफ से उनकी तारीफ होने लगी। लोग उन्हें एक राष्ट्रप्रेमी और राष्ट्रवादी फिल्मकार के तौर पर देखने लगे। उनकी फिल्म ने तो काफी कलेक्शन किया ही वहीं लोगों से भी उनको बहुत प्यार मिला। आज लोग विवेक अग्निहोत्री की फिल्मों का इंतजार करते हैं। वहीं दूसरी तरफ अनुराग कश्यप #anuragkashyap हैं जिनकी फिल्में लोगों को पसंद भले आती हों पर कोई उन्हें थिएटर में देखने नहीं जाता है। क्योंकि लोगों का कहना है कि अनुराग कश्यप की फिल्में थिएटर में देखने लायक नहीं होती हैं। अनुराग को भी लोग पसंद करते हैं लेकिन जो छवि इस वक़्त विवेक अग्निहोत्री की है वैसी छवि अनुराग की नहीं है। अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा (Dobaaraa) आज सिनेमाघर में रिलीज़ हुई है। फिल्म को लेकर अनुराग कश्यप और फिल्म में लीड रोल निभा रही तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लगातार इंटरव्यू कर रहे थे ऐसे में जब से अनुराग कश्यप ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स पर टिप्पणी की है तब से मामला गरमाया हुआ है। मामला क्या है यहां हम यही बताने का प्रयास करेंगे।

जैसा की हमने आपको पहले बताया अनुराग कश्यप इस समय अपनी फिल्म दोबारा (#boycottdobaaraa) के प्रमोशन को लेकर इंटरव्यू कर रहे हैं। इस दौरान उनसे जब सवाल पूछा गया की RRR और The Kashmir Files में से किस फिल्म को ऑस्कर में भेजा जाना चाहिए। जिस पर अनुराग ने जवाब दिया कि उनके हिसाब से द कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर के लिए बिल्कुल भी नहीं भेजा जाना चाहिए। RRR को भेजा जा सकता है। इस पर विवेक अग्निहोत्री ने भी तुंरत ट्वीट किया और ट्वीट के माध्यम से कहा कि ये लोग नरसंघार को न मानने वाले लोग हैं। ये एक बॉलीवुड की लॉबी है| जिसका विवेक हमेशा खुलकर विरोध करते हैं।

ये सब मामला चल ही रहा था की विवेक अग्निहोत्री ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया और जब उनसे अनुराग कश्यप के बयान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा वो चाहेंगे की अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और तापसी पन्नू द्वारा अभिनयकृत फिल्म दोबारा भारत की ओर से ऑस्कर के लिए प्रतिनिधित्व करे। इसके आलावा विवेक ने कहा ,”मैं उनकी फिल्म के रिलीज़ के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहूंगा ऑडियंस सिनेमाघर में जाये और उनकी फिल्म को देखे। उनकी फिल्म को ऑडियंस उतनी ही सफल बनाए जितनी की द कश्मीर फाइल्स।

ऑस्कर में फिल्म सेलेक्शन के जवाब पर विवेक ने कहा,”यह मेरे हाथ में नहीं है। उसके लिए ज्यूरी होगी। ऐसे अनुभवी लोग होंगे जो निर्णय लेंगे| किस फिल्म को ऑस्कर के लिए जाना चाहिए। अगर उन्हें कोई फिल्म भेजने लायक लगती है तब वो भेजेंगे अगर उन्हें नहीं लगता है वो नहीं भेजेंगे। ये कोई बड़ी बात नाही है। अगर RRR जाती है तो मैं बहुत खुश होऊंगा और अगर मैं एक फिल्म के बारे में बोलूं तो आर माधवन की रॉकेटरी द नम्बी इफेक्ट को जाना चाहिए।”

गौर करने वाली बात ये है की जहां एक तरफ अनुराग कश्यप विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को सिरे से नकार रहे हैं वहीं विवेक चाहते हैं की अनुराग की फिल्म सिनेमा पर अच्छा बिजनेस करे। आगे ज्यूरी सेलेक्ट करे तो अनुराग की फिल्म को ऑस्कर में भी भेजा जाए। लेकिन जब अनुराग कश्यप से ये सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि द कश्मीर फाइल्स, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो।