newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Bose: अभिनेता राहुल बोस का जन्मदिन आज, एक अच्छे कलाकार होने के साथ शानदार रग्बी प्लेयर भी है एक्टर

Rahul Bose: इसके अलावा  बॉक्सिंग की एक प्रतियोगिता के लिए तो उन्हें सिल्वर मेडल मिला था। लेकिन बाद में राहुल फ़िल्मी दुनिया की तरफ खींचे चसे आए। राहुल ने साल 1988 में आई मूवी द परफेक्ट मर्डर से फ़िल्मी दुनिया में एंट्री की।

नई दिल्ली। बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी बॉलीवुड के जाने माने एक्टर , स्क्रिप्टराइटर, डायरेक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता राहुल बोस का आज यानी 27 जुलाई 1967 को बेंगलुरु में जन्म हुआ था। राहुल बोस आज बेशक फिल्म जगत का एक जाना माना नाम हैं, लेकिन फिल्मों में कदम रखने से पहले वह एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी किस्मत को आजमा चुके हैं। वह भारतीय रग्बी टीम के पहले चेहरे थे जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। रग्बी के अलावा राहुल बोस ने क्रिकेट भी खेला। उन्होंने बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी से क्रिकेट के गुर भी सीखे थे।  इसके अलावा बॉक्सिंग की एक प्रतियोगिता के लिए तो उन्हें सिल्वर मेडल मिला था। लेकिन बाद में राहुल फ़िल्मी दुनिया की तरफ खींचे चले आए। राहुल ने साल 1988 में आई मूवी द परफेक्ट मर्डर से फ़िल्मी दुनिया में एंट्री की।

राहुल का वर्कफ्रंट

राहुल के वर्कफ्रंट की बात करे तो ने एक्टिंग के अलावा कुछ फिल्मों का निर्देशन व निर्माण भी किया है। इसके साथ ही राहुल सामजिक कार्यों में भी दिलचस्पी रखते हैं और इस दिशा में वह कार्यरत भी हैं। राहुल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी फैंस की लिस्ट काफी लम्बी-चौड़ी है। अभिनेता ने  ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘मान गए मुगल ए आजम’, ‘झंकार बीट्स’, ‘कुछ लव जैसा’, ‘चमेली’, ‘शौर्या’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाया है।

रग्बी प्लेयर है राहुल

ये बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एक्टर एक कलाकार होने के नाते एक शानदार रग्बी प्लेयर भी हैं। 10 साल से ज्यादा वक्त तक राहुल प्रोफेशनल रग्बी प्लेयर रहे हैं। जहां उन्होंने साल 2008 में अपनी टीम से संन्यास लिया, वहीं 8 साल तक एशियाई संघ रग्बी चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेते रहे हैं। सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी के अंडर बोस क्रिकेट खेल चुके हैं। राहुल अपने स्कूल के दौरान बॉक्सर भी थे, जिसमें वह सिल्वर मेडल जीते थे। अभिनय में आने से पहले राहुल विज्ञापन कंपनी रेडिफ्यूजन में काम किया करते थे।