newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Idol 12 : अलीबाग इशू पर आदित्य नारायण ने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) शो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अपने कुछ स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में आदित्य नारायण ने अलीबाग को लेकर एक कमेंट किया जिस वजह से अब उन्होंने माफी मांगी है।

नई दिल्ली। इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) शो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अपने कुछ स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में आदित्य नारायण ने अलीबाग को लेकर एक कमेंट किया जिस वजह से अब उन्होंने माफी मांगी है।

दरअसल, एमएनएस चित्रपठ सेना चीफ अमेय खोपकर ने शो के मेकर्स को अलीबाग की गलत छवि दिखाने के लिए उनसे माफी की मांग की है। दरअसल, खोपकर ने फेसबुक के लाइव सेशन में मराठी में बात करते हुए बताया कि उनके पास शो और शो के होस्ट को लेकर कई शिकायतें आई हैं।

उन्होंने कहा, ‘एक हिंदी चैनल का सिंगिंग रिएलिटी शो है जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन आदित्य नारायण इस शो को होस्ट करते हैं जहां उन्होंने हमारे महाराष्ट्र के अलीबाग के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। मैंने शो नहीं देखा है, लेकिन मेरे पास महाराष्ट्र के कई लोगों की शिकायतें आई हैं। लोग आसानी से हिंदी चैनल में कह देते हैं कि हम क्या अलीबाग से आए हैं क्या? और मुझे लगता है कि वो लोग अलीबाग की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में नहीं जानते हैं।’

खोपकर ने कहा, ‘अगर हम अलीबाग के लोग बुरा मान जाते हैं तो उन्हें नहीं पता हम क्या कर सकते हैं। हम शो को नहीं होने देंगे। ऐसा कमेंट करके उन्होंने हमारा अपमान कर दिया है। मैंने चैनल को इस बारे में बताया दिया है, शो के मेकर्स और आदित्य के पिता, दिग्गज सिंगर उदित नारायण को भी इस बारे में बता दिया है और अलीबाग के लोगों के लिए माफी की डिमांड की है।’

खोपकर की इस धमकी के बाद आदित्य नारायण ने सभी से माफी मांगी है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने सभी से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, ‘विनम्र दिल से और हाथ जोड़र मैं अलीबाग के लोगों से माफी मांगना चाहूंगा और हर उस शख्स से जो मेरे स्टेटमेंट्स से दुखी हुए जो मैंने इंडियन आइडल शो में दिया जिसे मैं होस्ट कर रहा हूं। मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। मेरे मन में अलीबाग के लोगों के लिए प्यार और इज्जत है। मेरे खुद उस जगह से भावनाएं जुड़ी हैं।’