newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Laal Singh Chaddha First Review: आखिर कैसी है Aamir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जिसका बॉयकॉट चल रहा है

Laal Singh Chaddha First Review: आखिर कैसी है Aamir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जिसका बॉयकॉट चल रहा है फ़िलहाल हम आपके लिए इस फिल्म का पहला रिव्यू लेकर आ गए हैं जहां आप जानेंगे – आखिर यह फिल्म आपको देखना चाहिए या नहीं।

नई दिल्ली। 11 अगस्त को फिल्म लाल सिंह चड्ढा थिएटर में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म को निर्देशक अद्वैत चन्दन निर्देशित कर रहे हैं। इसके अलावा अतुल कुलकर्णी ने इस फिल्म के स्क्रीनप्ले को लिखा है। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प (Forest Gump) का रीमेक है। जिसमें जाने माने कलाकार टॉम हैंक्स  (Tom Hanks) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अभिनेता अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) ने फॉरेस्ट गम्प को देखते वक़्त ही, फिल्म के स्क्रीनप्ले को लिखने का निर्णय बना लिया, जिसे उन्होंने बहुत जल्द लिख भी डाला। उसके बाद कई विफल प्रयासों के बाद आमिर खान ने फिल्म के लिए हामी भरी। फिल्म बनकर तैयार हुई, बहिष्कार जैसे विवादों में पड़ी और अब 11 अगस्त को रिलीज़ होने को तैयार है। अब यह फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है, यह तो वक़्त बताएगा। फ़िलहाल हम आपके लिए इस फिल्म का पहला रिव्यू लेकर आ गए हैं जहां आप जानेंगे – आखिर यह फिल्म आपको देखना चाहिए या नहीं।

आमिर खान इस दौरान कई सेलिब्रिटी को अपनी फिल्म दिखा रहे हैं। जहां उन्होंने दक्षिण भाषा के बड़े निर्देशक और कलाकार जैसे राजमौली और चिंरजीवी को फिल्म दिखाया है वहीं अब, फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला रिव्यू भी बाहर आ गया है। ओवरसीज सेंसर बोर्ड मेंबर उमैर संधू (Umair Sandhu0 इस फिल्म की स्क्रीनिंग का हिस्सा हुए और उन्होंने इस फिल्म को लेकर क्या कुछ कहा है यहां हम वही बताएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umair Sandhu ☘️ (@umairsandho82)

उमैर संधू ने लिखा है,”कुल मिलाकर #LaalSinghChaddha एक उत्कृष्ट फिल्म है। एक शानदार फिल्म जो आपके दिल में बसती है और फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद भी, आपकी याद में बनी रहती है। एक ऐसी शानदार फिल्म जो हिंदी सिनेमा में आपका विश्वास वापस ला सकती है। वास्तव में, यह कहना गलत नहीं होगा कि #LSC एक लंबे समय के बाद, हिंदी फिल्म में बनने वाली सबसे बेहतरीन फिल्म है,मेरे शब्द याद रखिए। इसे आने वाले समय में एक क्लासिक के रूप में याद किया जाएगा।”

उमैर आगे लिखते हैं,”#AamirKhan मुख्य भूमिका में उत्कृष्ट हैं। यह शायद उनके द्वारा निभाए गए अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है और अपने शानदार प्रदर्शन के साथ आमिर खान ने फिल्म को, पूरी तरह से आगे बढ़ाया है। #KareenaKapoor ने हमेशा की तरह शो में धूम मचा दी है! #nagachaitanya & #monasingh ने बहुत अच्छा अभिनय किया है ! इसमें ड्रामा और भावनाओं, का अलग ही मिश्रण है …आमिर खान का अभिनय icing on the cake है। जरूर ब्लॉकबस्टर।” उमैर संधू ने इस फिल्म को 4 स्टार दिए हैं।