newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Big Bet : आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने वाले उज्जवल निकम को बीजेपी ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से घोषित किया प्रत्याशी

Loksabha Election 2024 : मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से दो बार की सांसद पूनम महाजन का टिकट इस बार बीजेपी ने काट दिया है। वहीं उज्जवल निकम का कहना है कि मैं राजनीति को लड़ाई नहीं मानता। राजनीति के जरिए समाज और देश की सेवा की जा सकती है। मुझे देश की सेवा करने का मौका मिला है इसलिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।

नई दिल्ली। बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से देश के मशहूर वकील उज्जवल निकम को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसी के साथ बीजेपी ने पूनम महाजन का टिकट काट दिया है जो मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से मौजूदा सांसद हैं। पूनम महाजन इस सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं। पूनम महाजन दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की पुत्री हैं।

उज्जवल निकम ने अपनी टिकट घोषित होने के बाद कहा कि मैं राजनीति को लड़ाई नहीं मानता। राजनीति के जरिए समाज सेवा की जा सकती है। राजनीति के जरिए देश की सेवा की जा सकती है। मैं यह नया फंडा अपनाऊंगा। मुझे देश की सेवा करने का मौका मिला है। इसलिए, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। उज्ज्वल निकम वही वकील हैं जिन्होंने मुंबई 26/11 हमले के आरोपी आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाई थी। इसके अतिरिक्त साल 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों, टी सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड और बीजेपी नेता प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे कई बड़े केस उन्होंने लड़े हैं।

पूनम महाजन को 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मुम्बई नॉर्थ सेंट्रल सीट से टिकट दिया था, जिसके बाद वो पहली बार सांसद चुनी गईं। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर पूनम महाजन पर भरोसा जताते हुए उन्हें इसी सीट से लड़ाया। पूनम ने दोबारा भी जीत दर्ज की। ऐसा कहा जा रहा है कि पूनम महाजन को लेकर जो फीडबैक पार्टी को मिला आलाकमान उससे खुश नहीं था, इसी के चलते पूनम महाजन का टिकट काटकर बीजेपी ने उज्जवल निकम को उम्मीदवार घोषित कर दिया। उज्जवल मूलरूप से महाराष्ट्र के जलगांव से आते हैं। उनके पिता देवरावजी निकम एक न्यायाधीश और बैरिस्टर थे, जबकि उनकी मां ग्रहणी थीं।

इसके अतिरिक्त ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट के अनुसार तेलकोई (अजजा) से डा. फकीर मोहन नाईक, चंपुआ से मुरली मनोहर शर्मा, बस्ता से रबीन्द्र अंडिया, बासुदेवपुर से बनिकल्याण मोहंती, हिंडोल (अजा) से सीमारानी नायक, सलीपुर से अरिंदम रॉय, केंद्रपाड़ा (अजा) से गीतांजलि सेठी और खुर्दा से प्रशांत कुमार जगदेव को टिकट दी है।